तपती गर्मी से हो गए हो परेसान कूलर नहीं कर रहा काम तो करे ये उपाय, बस कुछ ही समय में मनाली जैसे ठंडा होगा रूम..

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

तपती गर्मी से हो गए हो परेसान कूलर नहीं कर रहा काम तो करे ये उपाय, बस कुछ ही समय में मनाली जैसे ठंडा होगा रूम, भीषण गर्मी में हर कोई ठंडा रहने के उपाय ढूंढ रहा है. सूरज की तपिश इतनी बढ़ गई है कि कूलर और AC तक जवाब दे देते हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप सीधे कूलर के सामने होते हैं, फिर भी ठंडी हवा नहीं मिलती. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ये कई वजहों से हो सकता है. आइए कुछ चीजों को देखते हुए जानते हैं कि इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.

यह भी पढ़े : – खेबड़ी लड़कियों की झक्कास फोटू खींचने आया Vivo का चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, देखे ब्रांडेड कैमरा क्वालिटी के साथ स्टैंडर्ड फीचर्स…

1. कूलर की जाली में जमा धूल

कई बार कूलर की जाली में धूल जम जाने से हवा का रास्ता रुक जाता है. अगर जाली में हवा निकलने की जगह नहीं बची है तो हवा ठीक से नहीं आ पाएगी और आपको ठंडी हवा भी नहीं मिलेगी.

किसी भी कूलर से ठंडी हवा आने के लिए जाली में हवा के निकलने के लिए जगह होना बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार धूल जमने के कारण ये बंद हो जाता है. इसलिए ये सलाह दी जाती है कि अगर कूलर की जाली पुरानी हो गई है तो उसे बदल दें. नहीं तो जाली को तेज धार वाली पानी की पाइप से साफ कर लें.

यह भी पढ़े : – ट्रक जैसे फौलादी मजबूती से Creta की धज्जियाँ उड़ा देंगी नई Tata Sumo, देखे बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ लग्जरी फीचर्स…

2. बंद कमरे में कूलर रखना

आपने कूलर को कमरे के अंदर रखा होगा. इसलिए कूलर को कहां रखा गया है, इस पर आपको विशेष ध्यान देना होगा. कूलर को कभी भी बंद जगह में नहीं रखना चाहिए. कूलर तभी ठंडी हवा देता है जब वो बाहर की हवा को खींचकर अंदर फेंकता है.

अगर आप कूलर को कमरे के अंदर रखते हैं तो अंदर की हवा ही घूमती रहेगी और हवा ठंडी नहीं होगी. उल्टा इससे कमरे में उमस और बढ़ जाएगी.

इन बातों का ध्यान दें-

इसके अलावा एक छोटी सी बात पर भी ध्यान दिया जा सकता है, ताकि ठंडी हवा मिलती रहे. जब भी आप कूलर चालू करें तो कोशिश करें कि थोड़ी देर के लिए पंप चलाएं और फिर छोड़ दें. इससे जाली अच्छे से गीली हो जाएगी और आपको ज्यादा ठंडी हवा मिलेगी.