Thursday, October 5, 2023
HomeBollywoodतमन्ना भाटिया के ‘कावाला’ सॉन्ग ने इंटरनेट पर लगाई आग , डांस...

तमन्ना भाटिया के ‘कावाला’ सॉन्ग ने इंटरनेट पर लगाई आग , डांस मूव्स देख बॉयफ्रेंड विजय वर्मा हुए घायल , फैंस भी कर रहे तारीफ

तमन्ना भाटिया के ‘कावाला’ सॉन्ग ने इंटरनेट पर लगाई आग , डांस मूव्स देख बॉयफ्रेंड विजय वर्मा हुए घायल , फैंस भी कर रहे तारीफ, साऊथ इंडस्ट्रीस और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikath) साथ फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) आने वाली है। हाल ही में इसका एक सॉन्ग ‘कावाला’ (Kaavaalaa) रिलीज हुआ है. जिसमें एक्ट्रेस रजनीकांत के साथ जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आईं. इस सॉन्ग में तमन्ना भाटिया ने अपने एनर्जेटिक और हॉट डांस से सोशल मिडिया में आग लगा दी है। कुछ लोगो ने तमन्ना के लुक को हॉलीवुड डांसर शकीरा की कॉपी भी बताया है।

हाल ही में तमन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने पर अपनी डांस वीडियो शेयर की है। तमन्ना ने गाने के हुक स्टेप पर पूरी एनर्जी के साथ इतना बेहतरीन डांस किया है कि सोशल मीडिया यूजर्स इसे ओरिजिनल स्टेप से भी बेहतर बता रहे हैं। फिल्म जेलर में इस गाने पर तमन्ना भाटिया सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कावाला गाने पर डांस करती दिख रही हैं। वहीं अब अपनी गर्लफ्रेंड के गाने को विजय वर्मा (Vijay Varma) ने शेयर करते हुए उनपर खूब प्यार लुटाया है.

यह भी पढ़े :एक्टर शाहिद कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा , बचपन में हुई मार-पीट , वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

तमन्ना के बॉयफ्रेंड एक्टर विजय वर्मा ने शेयर किया वीडियो

604437 tamannaah bhatia vijay va

विजय वर्मा वर्मा ने गाने की एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा – ‘दिस सॉन्ग इज फायर…’ फिल्म के इस ब्लॉकबस्टर गाने की शूटिंग रेगिस्तान में की गई है. जिसमें तमन्ना काफी गॉर्जियस लुक में नजर आ रही हैं. कर्ली हेयर और हैवी ज्वेलरी ने एक्ट्रेस की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है. वहीं रजनीकांत गाने में अपने आइकॉनिक स्टाइल में नजर आ रहे हैं. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है..

Tamanna Bhatia

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हाल ही में ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में साथ देखे गए थे. फिल्म में दोनों के बीच काफी बोल्ड सीन थे. उनकी केमिस्ट्री ने ओटीटी पर बवाल मचा दिया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों सच में एक-दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों की लव लाइफ का खुलासा तब हुआ जब न्यू ईयर के वक्त दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं.

तमन्ना ने किया जबरदस्त डांस

goddd shes so hot v0 9rd638okkdab1

वीडियो में ब्लू टॉप और ब्लैक जींस में तमन्ना बेहतरीन एक्सप्रेशंस और पूरी एनर्जी के साथ जबरदस्त डांस कर रही हैं। वीडियो में तमन्ना के साथ बैकग्राउंड में दो और डांसर्स भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए तमन्ना ने लिखा- अगर आप पर अब तक इस गाने का नशा नहीं चढ़ा है तो हुकस्टेप ये रहा।

यूजर्स ने कहा -सो हॉट एंड कूल

download 90 2

सोशल मीडिया पर तमन्ना की डांस वीडियो पर यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये तो ओरिजिनल गाने से भी बेहतर है।एक यूजर ने लिखा- मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि आप इतना अच्छा डांस करती हैं तमन्ना! सो हॉट एंड कूल!

यह भी पढ़े :छूना मना है! दुकानदार ने लगाई टमाटर पर z+ सिक्योरिटी , तैनात किये बाउंसर

11 अगस्त को रिलीज होगी जेलर

kavaleya

6 जुलाई को फिल्म जेलर का ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म में तमन्ना भाटिया सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कावाला गाने पर डांस करती दिख रही हैं। रजनीकांत और तमन्ना एक-साथ गाने का हुक स्टेप कर रहे हैं। इस गाने को शिल्पा राव और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है। अनुराज कामराज ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं। फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES