अगर आप भी कम बजट वाला बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह खबर पूरी पड़े। बता दें कि लावा कंपनी ने अपना एक सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को खासतौर पर कम बजट वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, लेकिन इसके बावजूद इस स्मार्टफोन के फीचर्स किसी भी महंगे फोन से कम नहीं है। Lava Yuva Pro में आपको 6.5 इंच के एलसीडी डिसप्ले के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है।
Lava Yuva Pro के शानदार डिस्प्ले और पॉवरफुल बैटरी ( Lava yuva pro great display and power full battery)

Lava Yuva Pro का डिस्प्ले HD प्लस 720 * 1600 resolution के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। कंपनी की ओर से स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप भी आपको फोन बार बार चार्ज करने की झंझट से बचाता है। Lava Yuva Pro में 5000mAh का बैटरी दी गई है, कंपनी दावा करती है कि ये स्मार्टफोन आपको 37 घंटे का टॉकटाइम और 320 घंटे का स्टैंडबाय टाइम सपोर्ट प्रदान करती है।
Lava Yuva Pro के धमाकेदार कैमरा और प्रोसेसर ( Stunning camera and processor of Lava yuva pro)

स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 गो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन के प्राइमरी कैमरा ट्रिपल रियर सेटअप के साथ आता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें दो और कैमरा दिए गए हैं। कैमरा के साथ ही Flash LED लाइट भी दी गई है। फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्पेस दिया गया है। आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर अपने स्पेस को बढ़ा सकते हैं।
Lava Yuva Pro स्मार्ट कीमत और फ़ास्ट चार्जर ( Lava yuva pro smart price and fast charger)

कंपनी ने Lava Yuva Pro Camera को भारतीय बाजार में तीन कलर्स में उतारा है, जिसमें मैटेलिक ब्लू, मैटेलिक ब्लैक व मैटेलिक ग्रे कलर आते हैं। इस फोन के स्मार्ट कीमत में बात करें तो ये ₹7999 में उपलब्ध है। Lava Yuva Pro में फेस अनलॉक के साथ-साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यूएसबी टाइप सी चार्जर के साथ ही फोन में ग्राहकों को 10 वोट का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।