नौकरी के लफड़े में मत पड़ो, कर लो कम खर्चें में अंधाधुंध कमाई वाला बिजनेस, हर दिन आएगी नोटों की गड्डी

अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं, तो हम आपको एक शानदार आइडिया बता रहे हैं। ऐसा बिजनेस जिसमें मंदी (recession) का कोई असर नहीं पड़ेगा और जिसका सीजन कभी खत्म नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं फल और सब्जी के वेफर्स यानी चिप्स बनाने के बिजनेस की। जैसे – आलू, केला, चुकंदर, शकरकंद, गाजर, पपीता आदि के चिप्स बनाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़िए :- Maruti को उधेड़ देगी Toyota की आलिशान कार,लग्जरी फीचर्स के साथ क्यूट लुक
सरकार भी आजकल आत्मनिर्भर भारत (Aatmnirbhar Bharat) को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में आप ये बिजनेस जॉब छोड़कर भी शुरू कर सकते हैं। बाजार में इन वेफर्स की जबरदस्त डिमांड है और बड़ी कंपनियां अभी इस सेक्टर में ज्यादा नहीं उतरी हैं, इसलिए मुकाबला भी कम है। मेहनत से काम किया तो जल्दी ही आप दूसरों को भी रोजगार दे पाएंगे।
बिजनेस कैसे शुरू करें?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको फल या सब्जियों की जरूरत होगी, जिनके आप वेफर्स बनाएंगे। इसके अलावा मसाले, नमक और खाने का तेल भी लगेगा।
चिप्स बनाने के लिए कुछ मशीनें भी चाहिए होंगी – जैसे छीलने, उबालने, पतले स्लाइस काटने, तलने और मसाले मिलाने की मशीनें। साथ में पैकिंग के लिए पाउच प्रिंटिंग मशीन भी ले सकते हैं या फिर बाहर से पाउच प्रिंट करवा सकते हैं।
यह भी पढ़िए :- Tata Avinya इंडिया की दमदार इलेक्ट्रिक कार,प्राइस जाने
कमाई का गणित
अगर आप रोज़ाना 100 किलो प्रोडक्शन करते हैं तो कच्चा माल, मसाले और तेल वगैरह मिलाकर करीब 5000 से 7000 रुपए का खर्च आएगा। बाजार में वेफर्स की कीमत करीब 150 रुपए किलो है, यानी 100 किलो पर आपको करीब 15,000 रुपए की कमाई होगी। खर्चा घटाकर लगभग 8,000 रुपए का फायदा हर दिन हो सकता है।
अगर आप रोज 40 से 60 किलो प्रोडक्शन भी करते हैं, तो आराम से 2800 से 6000 रुपए रोजाना कमा सकते हैं। यानी महीने के लाखों रुपए की कमाई मुमकिन है।