Tabu की बहन को पहले ऑफर की ड्रिंक, फिर प्रोड्यूसर बोला- ‘साड़ी उतार दो….फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ यू देखते रह गए सब । 90 के दशक की एक्ट्रेस का जिक्र हो तो फराह नाज का नाम जरूर लिया जाएगा। जिन्होंने अपनी खूबसूरती से तो सुर्खियां बंटोरी ही साथ ही दमदार एक्टिग के बलबूते उन्हें खूब पहचान भी मिली। फराह नाज आज के जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक तब्बू की बड़ी बहन हैं। उन्होंने फिल्म फासले से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसके डायरेक्टर यश चोपड़ा थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह नाज़ ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जिनमें ‘नसीब अपना-अपना’, ‘मरते दम तक’, ‘घर-घर की कहानी’, ‘लव 86′ और’ हलचल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दे कि, इनसे जुड़ा एक किस्सा भी खूब चर्चा में रहा था जब एक्ट्रेस ने एक फेमस प्रोड्यूसर को सबके सामने जोरदार तमाचा जड़ दिया था। क्योंकि वो एक्ट्रेस से बदसलूकी कर रहे थे। तो आखिर आपको बताते है क्या था ये पूरा मामला।
यह भी पढ़े :- Malaika Arora Bedroom Secrets : जब मलाइका अरोड़ा ने खोले अपने बेडरूम सीक्रेट्स, कहा रोज रात मुझे….
1988 का है ये किस्सा
जब फराह नाज (Farah Naaz) ने भरी महफिल में जाने माने प्रोड्यूसर के गालों पर जोरदार तमाचा जड़ दिया था। Tabu की बहन को पहले ऑफर की ड्रिंक, फिर प्रोड्यूसर बोला- ‘साड़ी उतार दो….फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ यू देखते रह गए सब। ये किस्सा 1988 का है जब फराह नाज की फिल्म यतीम जबरदस्त हिट रही थी। साल 1988 में डायरेक्टर जे. पी. दत्ता (J. P. Dutta) की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था ‘यतीम’। इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और फरहा नाज़ (Farah Naaz) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
Tabu की बहन को पहले ऑफर की ड्रिंक, फिर प्रोड्यूसर बोला- ‘साड़ी उतार दो….फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ यू देखते रह गए सब

गुस्से में आग बबूला हो गईं थी एक्ट्रेस फराह नाज
लिहाजा इस फिल्म की सक्सेस पार्टी हई थी जिसमें उस दौर के जाने माने सेलेब्स शामिल हुए थे। इस पार्टी में जे. पी. दत्ता के खास दोस्त और प्रड्यूसर फारुख नाडियाडवाला (Faruq Nadiadwala) भी मौजूद थे। Tabu की बहन को पहले ऑफर की ड्रिंक, फिर प्रोड्यूसर बोला- ‘साड़ी उतार दो….फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ यू देखते रह गए सब। रिपोर्ट्स की माने तो पार्टी में उन्होंने ड्रिंक्स की और नशा उन पर चढ़ गया और नशे में ही उन्होंने फराह नाज को ड्रिंक लेने को कहा फराह बार-बार मना करती रहीं लेकिन वो नहीं माने जितनी बार फराह मना करतीं उन्हें उतनी ही बेइज्जती महसूस होती जिसके बाद उन्होंने गुस्से में कुछ ऐसा कह दिया जिससे एक्ट्रेस आग बबूला हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहा ने फारुख नाडियाडवाला को काफी समझाने की कोशिश की थी।
प्रोड्यूसर बोला- साड़ी उतार दो
Tabu की बहन को पहले ऑफर की ड्रिंक, फिर प्रोड्यूसर बोला- ‘साड़ी उतार दो….फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ यू देखते रह गए सब । दरअसल, कहा जाता है कि उस वक्त नशे में फारुख ने कहा कि ‘साड़ी की वजह से ड्रिंक नहीं कर ही हो तो साड़ी उतार दो’. बस ये शब्द सुनकर फराह नाज से रहा नहीं गया और उन्होंने जोरदार तमाचा प्रोड्यूसर्स के गालों पर जड़ दिया और पार्टी से चली गईं। मीडिया में कुछ जर्नलिस्ट थे जिन्होंने अगले दिन अखबार में वो आंखों देखी छाप दी और इसे लेकर खूब बातें हुईं।
Tabu की बहन को पहले ऑफर की ड्रिंक, फिर प्रोड्यूसर बोला- ‘साड़ी उतार दो….फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ यू देखते रह गए सब

आज पूरी तरह से इंड्रस्ट्री से गायब हैं फराह नाज
Tabu की बहन को पहले ऑफर की ड्रिंक, फिर प्रोड्यूसर बोला- ‘साड़ी उतार दो….फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ यू देखते रह गए सब। हालांकि फराह नाज ने बाद में माना कि उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा था लेकिन इस पर नाराजगी जाहिर की थी। बता दे कि, फराह नाज 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार थीं, लेकिन आज वह पूरी तरह से इंड्रस्ट्री से गायब हैं। मशहूर एक्ट्रेस तबु की बड़ी बहन फराह नाज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा बटोरती थीं। वही एक्ट्रेस अनिल कपूर (Anil Kapoor), ऋषि कपूर, आमिर खान, राजेश खन्ना, और गोविंदा जैसे कई सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं