T20 World Cup 2024: कप्तान रोहित के साथ विराट या जायसवाल! कौन करेगा ओपनिंग? राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: कप्तान रोहित के साथ विराट या जायसवाल! कौन करेगा ओपनिंग? राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

T20 World Cup 2024: कप्तान रोहित के साथ विराट या जायसवाल! कौन करेगा ओपनिंग? राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा, भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उससे पहले एक अहम सवाल बना हुआ है, जिस पर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन आए थे. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है. उम्मीद जताई जा रही थी कि विराट कोहली या फिर यशस्वी जायसवाल रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 को लेकर युवराज सिंह की भविष्यवाणी! यह बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन

कप्तान रोहित के साथ विराट या जायसवाल! कौन करेगा ओपनिंग?

ऐसे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid on Indian Opening) ने भारतीय ओपनिंग को लेकर एक बयान दिया है. प्रेस से बात करते हुए राहुल ने इन सवालों पर अपनी राय रखी और कुछ ऐसी बातें कहीं, जिन्होंने सुर्खियां बटोर ली हैं. जब राहुल से भारतीय ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बारे में पूछा गया, तो टीम के कोच ने सीधा रिएक्शन देते हुए कहा कि “हमारे पास सभी तरह के विकल्प मौजूद हैं और ये फैसला सिर्फ पिच की स्थिति को देखकर ही लिया जाएगा.” राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid on Virat Kohli) ने आगे कहा, “हम अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. हम अभी अपनी रणनीति क्या होगी, ये नहीं बताना चाहते हैं. लेकिन हमारे पास रोहित और जायसवाल मौजूद हैं. विराट भी एक विकल्प के रूप में मौजूद हैं, कोहली ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल में ओपनिंग भी की है. हमारे पास सभी विकल्प मौजूद हैं, हम इस पर सोच-समझकर फैसला लेंगे.”

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 में सुपर ओवर का तड़का! सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को चटाई धूल

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

इसके अलावा राहुल ने पिच को लेकर भी अपनी राय जाहिर की और कहा, “जिस तरह से पिच खेल रहा है, यहां कम स्कोर वाले मैच हो सकते हैं, 140 से 150 का लक्ष्य भी यहां मुश्किल होगा. हम पिच को लेकर कोई शिकायत नहीं करने वाले हैं. पिच को देखते हुए और जो चीजें सामने आई हैं, उससे ये पता चला है कि पिच कम स्कोर वाली होने वाली है.”

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने ये भी कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप बतौर कोच उनकी आखिरी सीरीज है, टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो भारतीय टीम के कोच पद से हट जाएंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.