T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी के ख़िलाफ़ जीत का युगांडा की टीम ने मनाया अनोखा जश्न! मुर्गा डांस करते हुए आये नजर…

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी के ख़िलाफ़ जीत का युगांडा की टीम ने मनाया अनोखा जश्न! मुर्गा डांस करते हुए आये नजर...

T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी के ख़िलाफ़ जीत का युगांडा की टीम ने मनाया अनोखा जश्न! मुर्गा डांस करते हुए आये नजर…, युगांडा क्रिकेट टीम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खिलाड़ी मैदान के बीचोंबीच अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न अनोखे अंदाज में मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़े- WWE की रिंग में फिर कभी दोबारा नजर नहीं आयेंगे ये 3 दिग्गज सुपरस्टार! जाने कौन-कौन है इस लिस्ट में…

5 जून को गुयाना में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ‘C’ के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच मुकाबला हुआ था. इस मैच में युगांडा की टीम ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अपना पहला मैच जीतने में सफलता हासिल की. मैच के बाद खिलाड़ियों के चेहरों पर इस जीत की खुशी साफ झलक रही थी. उन्होंने शानदार जीत का जश्न अपने पारंपरिक अंदाज में मनाया. मैदान में जब युगांडा के खिलाड़ी नाच रहे थे, तो ऐसा लग रहा था जैसे वो मुर्गों की तरह उछल रहे हों. फैंस इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं.

पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया पापुआ न्यू गिनी को

गुयाना में टॉस जीतकर युगांडा ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पापुआ न्यू गिनी को दिया था. न्योता स्वीकार करते हुए पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 19.1 ओवरों में सिर्फ 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए सिर्फ हिरी हिरी (15), लेगा सियाका (12) और किपलिन डोरिगा (12) ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके.

ये भी पढ़े- ISSF विश्व कप में भारतीय का बोलबाला! 22 वर्षीय निशानेबाज सारभजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम किया रोशन

युगांडा ने दर्ज की रोमांचक जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की हालत भी शुरुआत में अच्छी नहीं दिख रही थी, लेकिन रियाजत अली शाह (33) की जुझारू बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 10 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. शाह के अलावा जुमा मियागी ने भी 13 रन का योगदान दिया. युगांडा की जीत में उनकी महत्वपूर्ण पारी के लिए रियाजत अली शाह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.