T20 World Cup 2024 Super-8: आज इंग्लैंड से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका! जाने सेमीफाइनल का समीकरण

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024 Super-8: आज इंग्लैंड से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका! जाने सेमीफाइनल का समीकरण

T20 World Cup 2024 Super-8: आज इंग्लैंड से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका! जाने सेमीफाइनल का समीकरण, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण में रोमांच बढ़ता जा रहा है और अब सेमीफाइनल की बातें होने लगी हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले मुकाबले से काफी हद तक सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो जाएगी। ये दोनों टीमें ग्रुप-2 में हैं और दोनों ने अब तक एक-एक मैच जीता है। सुपर-8 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने यूएसए को मात दी है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले का विजेता सेमीफाइनल की राह में मजबूत होगा।

ये भी पढ़े – युगांडा क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, ब्रायन मसाबा ने छोड़ी कप्तानी की जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024 Super-8: चैंपियन की तरह वापसी करने वाली इंग्लैंड टीम

कुछ दिनों पहले तक सुपर-8 से बाहर होने की कगार पर खड़ी इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी की है। इंग्लैंड ने गुरुवार को सह-मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। जॉस बटलर की टीम ने सुपर-8 में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया। उन्होंने यह मैच 15 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया।

इंग्लैंड अब अपने ग्रुप में 2 अंकों (1.34 नेट रन रेट) के साथ शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका के भी 2 अंक हैं, लेकिन वह रन रेट (0.90) में इंग्लैंड से पीछे है। इसी ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज और अमेरिका अपने मैच हार चुके हैं। ग्रुप-1 में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें हैं। ग्रुप-1 का पहला मैच आज यानी शुक्रवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़े- IND-W vs SA-W: महिला वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास! बेंगलुरु में 4 शतकों से सजा भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

T20 World Cup 2024 Super-8: सेमीफाइनल का समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का समीकरण लगभग सुपर-8 जैसा ही है। यानी हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड ( सेमीफाइनल) के लिए क्वालीफाई करेंगी। हर टीम को ग्रुप में 3-3 मैच खेलने हैं। जो टीम तीनों मैच जीत लेती है वो तो सेमीफाइनल खेलना पक्का है। दो मैच जीतने वाली टीम भी नेट रन रेट अच्छी होने पर सेमीफाइनल खेल सकती है। यहां तक कि यह भी संभव है कि ग्रुप में तीनों टीमें दो-दो मैच जीत लें। अगर ऐसा होता है तो बेहतर रन रेट वाली दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।

T20 World Cup 2024 Super-8: इंग्लैंड के बल्लेबाज और अफ्रीकी गेंदबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। फिल साल्ट ने 87 रन बनाए जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 48 रन बनाए। कप्तान जॉस बटलर ने 25 रन बनाए। कुल मिलाकर इंग्लैंड के बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी। हालांकि, कगिसो रबाडा, लोकी फर्ग्यूसन की रफ्तार और केशव महाराज की फिरकी का सामना करना आसान नहीं होगा।