SA vs USA: सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में 18 रन से जीता साउथ अफ्रीका! अमेरिका को हराने में दक्षिण अफ्रीका के छूटे पसीने

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
SA vs USA: सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में 18 रन से जीता साउथ अफ्रीका! अमेरिका को हराने में दक्षिण अफ्रीका के छूटे पसीने

SA vs USA: सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में 18 रन से जीता साउथ अफ्रीका! अमेरिका को हराने में दक्षिण अफ्रीका के छूटे पसीने, अनुभवी ओपनर क्विंटन डिकॉक (74 रन) के शानदार अर्धशतक और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की सटीक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप-2 के अपने पहले मुकाबले में युवा अमेरिकी टीम को 18 रन से हरा दिया.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: सुपर-8 मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया! कही बारिश न डाल दे मैच में खलल

SA vs USA: नये खिलाड़ियों से सजा अमेरिका का दमदार प्रदर्शन

नार्थ साउंड: टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही युवा खिलाड़ियों से सजी अमेरिकी टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें कम आंकना ठीक नहीं होगा. सुपर-8 दौर का पहला मुकाबला सह-मेजबान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने चार विकेट खोकर 194 रन बनाए. जवाब में इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम ने धमाकेदार शुरुआत की.

कुछ समय तो ऐसा लगा कि अमेरिका ये मैच जीत सकता है और उलटफेर कर सकता है. आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए सिर्फ 28 रन चाहिए थे. आंद्रिस गौस (47 गेंदों में 80 रन) ताबड़तोड़ छक्के और चौके लगा रहे थे. हरमीत सिंह (22 गेंदों में 38 रन) भी जमे हुए थे, लेकिन कगिसो रबाडा के 19वें ओवर ने दक्षिण अफ्रीका की इज्जत बचा ली. उन्होंने सिर्फ दो रन देकर हरमीत सिंह का विकेट लिया और अमेरिका से जीत छीन ली. गौस और हरमीत सिंह के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई थी.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को करे शामिल! स्टीफन फ्लेमिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह

SA vs USA: लड़ाई के बाद भी हार का सामना करना पड़ा अमेरिका को

लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका को चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर (24 रन) का विकेट गंवाना पड़ा, जिन्हें कगिसो रबाडा (18 रन देकर तीन विकेट) ने बाउंसर खेलने के लिए मजबूर किया और हेंरिक क्लासेन ने उनका कैच लपका लिया. एक छोर पर गौस जमे हुए थे. पावरप्ले के आखिरी ओवर में रबाडा द्वारा नितीश कुमार (08) के आउट होने के बाद कप्तान आरोन जोंस अपना खाता भी नहीं खोल सके और केशव महाराज (24 रन देकर एक विकेट) का शिकार हो गए.

इसके बाद एनरिक नॉर्टजे (37 रन देकर एक विकेट) ने कोरी एंडरसन (12 रन) को बोल्ड किया. जहांगीर (03) के आउट होने के बाद गौस और हरमीत सिंह (38 रन, 22 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे उम्मीदें जगी थीं. लेकिन रबाडा ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ दो रन देकर हरमीत का विकेट लेकर सब खत्म कर दिया. इन दोनों के बीच 43 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी टूटी. यह अमेरिका के लिए टूर्नामेंट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है. इससे पहले सौरभ नेत्रावलकर ने चार ओवरों में 12 डॉट गेंदें फेंकीं और सिर्फ 21 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए.