T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, आंद्रे रसेल के रन आउट ने बदला मैच का रुख

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, आंद्रे रसेल के रन आउट ने बदला मैच का रुख

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया है. आज यानि 24 जून को ग्रुप 2 का सुपर 8 मुकाबला वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. यह दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था, जिसे जीतने में दक्षिण अफ्रीका सफल रही. दक्षिण अफ्रीका सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई है, वहीं वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: अमेरिका को रौंदकर इंग्लैंड ने की कटाई सेमीफाइनल टिकट! जॉस बटलर ने जड़े 5 गेंदों पर 5 छक्के

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए. दूसरी पारी शुरू होने के बाद बारिश आ गई, जिसके चलते डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत दक्षिण अफ्रीका को 17 ओवरों में जीत के लिए 123 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इस रोमांचक मैच को आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट शेष रहते हुए जीत लिया. आइए जानते हैं वो कौनसा पल था, जिसने इस मैच का रुख वेस्टइंडीज से पलटकर दक्षिण अफ्रीका की ओर मोड़ दिया.

T20 World Cup 2024: आंद्रे रसेल के रन आउट ने पलटाया पूरा खेल

दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 18वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गेंदबाजी करने आए. रबाडा के ओवर की पहली गेंद पर अकील हुसैन स्ट्राइक पर थे. उन्होंने शॉर्ट थर्ड की तरफ शॉट खेला. वहां एनरिक नॉर्किया मौजूद थे. नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े आंद्रे रसेल, जोकि तूफानी बल्लेबाज हैं, उन्होंने रन के लिए आवाज लगाई. रसेल के कहते ही हुसैन दौड़ पड़े. लेकिन खुद रसेल खतरे के निशान पर थे. इसके बावजूद उन्होंने रन के लिए पुकार लगाई और दौड़ पड़े. रसेल एनरिक नॉर्किया के सीधे थ्रो से बच नहीं सके और उन्हें मामूली अंतर से रन आउट कर दिया गया.

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का ये बड़ा रिकॉर्ड! इस मामले में बने No.1 खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: आंद्रे रसेल के रन आउट ने बदला मैच का रुख

रसेल अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे. रन आउट होने से पहले उन्होंने 2 छक्के भी लगाए थे. हालांकि, 9 गेंदों में 15 रन बनाने के बाद आंद्रे रसेल आउट हो गए. अगर रसेल रन आउट नहीं होते, तो विंडीज टीम 150 या उससे ज्यादा रन बोर्ड पर लगा सकती थी. उनके आउट होने से पूरा मैच पलट गया. स्टार ऑलराउंडर के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज सिर्फ 18 रन ही और जोड़ सकी. बता दें कि 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अकील हुसैन ने सिंगल लिया था. अगर रसेल चाहते तो वह सिंगल लेने से मना कर सकते थे, क्योंकि एक अनुभवी बल्लेबाज के नाते वह स्ट्राइक अपने पास रख सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

T20 World Cup 2024: रोस्टन चेस ने लगभग दिलाई थी जीत

वेस्टइंडीज ने 123 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की हालत खराब कर दी थी. किसी तरह दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीतने में कामयाब रही.