T20 World Cup 2024 Semifinal-2: सेमीफाइनल में होगा रोमांचक मुकाबला, पिछले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को दी थी करारी हार

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us

T20 World Cup 2024 Semifinal-2: सेमीफाइनल में होगा रोमांचक मुकाबला, पिछले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को दी थी करारी हार, टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर रोमांचक 8 रन की जीत के साथ ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का समीकरण तय हो चुका है. ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान और ग्रुप 2 से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने अंतिम 4 में जगह बनाई है. जहां पहले सेमीफाइनल में ‘ जायंट किलर’ अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका (अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका) से 27 जून को होगा, वहीं उसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड (भारत बनाम इंग्लैंड) से होगा.

ये भी पढ़े- अफगानिस्तान के कोच ट्रॉट और गुलबदीन नईब पर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेईमानी करने का आरोप, जाने क्या है माजरा?

T20 World Cup 2024 Semifinal-2: लगातार दूसरे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी दोनों टीमें

बात अगर टीम इंडिया की करें, तो वो लगातार दूसरे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना कर रही है. 2022 के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार रोहित शर्मा की ब्रिगेड के पास पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा.

गौर करने वाली बात ये है कि टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं और दोनों को ही दो-दो बार जीत मिली है. जहां भारतीय टीम को 2007 और 2012 में जीत मिली थी, वहीं इंग्लैंड की टीम 2009 और 2022 में हावी रही.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल में बदले नियम! जो बढ़ा सकती है टीम इंडिया की टेंशन

T20 World Cup 2024 Semifinal-2: इस बार भी कड़ी चुनौती दे सकता है इंग्लैंड

इस बार भी मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है. हालांकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की घातक और किफायती गेंदबाजी और हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. वैसे, इंग्लैंड के पास भी सैम कुरेन के रूप में एक अच्छा ऑलराउंडर है, लेकिन वो गेंदबाजी में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक पारी ने निश्चित रूप से इंग्लैंड के खेमे में दबाव डाला होगा.

T20 World Cup 2024 Semifinal-2: रोहित-विराट-हार्दिक और बटलर का बल्ले से दबदबा

अगर दोनों टीमों के मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें, तो भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अतीत में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं इंग्लैंड की तरफ से बटलर का बल्ला जमकर बोलता रहा है. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैचों की तीन पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 45.50 की औसत और 131.88 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं. वहीं विराट ने दो मैचों में 45.00 की औसत और 125.00 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं. हार्दिक ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने एकमात्र मैच में 190.90 की स्ट्राइक रेट से 63 रन की पारी खेली थी.

वैसे, टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन गौतम गंभीर (तीन मैचों में 129 रन, औसत 43) ने बनाए हैं.