T20 World Cup 2024: अपने अलग ही अंदाज में Six मारकर ऋषभ पंत ने जीताया मैच! टाइम्स स्क्वायर पर दिखाने के लिए वसीम जाफर ने लगाई गुहार

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: अपने अलग ही अंदाज में Six मारकर ऋषभ पंत ने जीताया मैच! टाइम्स स्क्वायर पर दिखाने के लिए वसीम जाफर ने लगाई गुहार

T20 World Cup 2024: अपने अलग ही अंदाज में Six मारकर ऋषभ पंत ने जीताया मैच! टाइम्स स्क्वायर पर दिखाने के लिए वसीम जाफर ने लगाई गुहार, अपने अलग ही अंदाज में Six मारकर ऋषभ पंत ने जीताया मैच! टाइम्स स्क्वायर पर दिखाने के लिए वसीम जाफर ने लगाई गुहार। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा विशेषज्ञ वसीम जाफर ने क्रिकेट को अमेरिका में लोकप्रिय बनाने के लिए एक अनोखा सुझाव दिया है. उनका मानना है कि अगर अमेरिकी दर्शकों को क्रिकेट के प्रति आकर्षित करना है, तो उन्हें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कमाल का रिवर्स स्कूप शॉट दिखाना चाहिए.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्यूयॉर्क में तूफान! अर्धशतक जड़कर ये 11 रिकॉर्ड किये अपने नाम

टाइम्स स्क्वायर पर लगेगा पंत का ‘रिवर्स स्कूप’!

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पिछले कुछ समय से अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रही है. वहां टी20 वर्ल्ड कप के लिए खास स्टेडियम बनाए गए हैं, साथ ही ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉप-इन पिचें भी मंगवाई गई हैं. लेकिन इन सभी कोशिशों के बावजूद कई मैचों के दौरान स्टेडियम खाली नजर आए हैं. ऐसे में वसीम जाफर ने अमेरिकी दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए यह अनोखा सुझाव दिया है.

उन्होंने कहा है कि न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर ऋषभ पंत का वो रिवर्स स्कूप शॉट दिखाया जाना चाहिए, जिसके दम पर भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत हासिल की थी. उनका कहना है, “अगर इस शॉट को देखने के बाद भी अमेरिकी लोगों की क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी नहीं बढ़ती है, तो फिर शायद कुछ नहीं हो सकता.”

गौर करने वाली बात ये है कि रिवर्स स्कूप खेलना आसान नहीं होता और ऋषभ पंत पहले भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन के खिलाफ ऐसे शॉट लगाकर सबको चौंका चुके हैं.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024, India Vs Ireland: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें भारत-आयरलैंड का मुकाबला?

जफर का ट्वीट

आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद वसीम जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “ऋषभ पंत द्वारा लगाए गए विजयी रिवर्स स्कूप छक्के की क्लिप को लीजिए और उसे टाइम्स स्क्वायर पर दिखाएं. अगर यह अमेरिकियों को क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं दिला पाता है, तो फिर कुछ नहीं कर सकता.”

बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा समय मैदान पर बिताएं. हालांकि, आयरिश टीम मात्र 16 ओवरों में ही सिमट गई. आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 96 रन पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलता मिली, वहीं हार्दिक पांड्या टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए.

97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 12.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाए. भारत का अगला मुकाबला 9 जून को arch-rival पाकिस्तान के खिलाफ है. क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.