T20 World Cup 2024, Final: बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का रोमांच! जाने इसका पलड़ा है भारी?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024, Final: बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का रोमांच! जाने इसका पलड़ा है भारी?

T20 World Cup 2024, Final: बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का रोमांच! जाने इसका पलड़ा है भारी?, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में रोमांच का अंत होना तो तय है, लेकिन बारिश इस रोमांच में खलल डाल सकती है. AccuWeather के अनुसार, जिस तरह भारत के सेमीफाइनल मैच में बारिश ने दखल दिया था, उसी तरह फाइनल में भी ऐसा हो सकता है. शनिवार को बारबाडोस में स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से 9 बजे के बीच 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है.

T20 World Cup 2024, Final: यादगार होगा वर्ल्ड कप का फाइनल

बारिश की संभावना के बावजूद, वर्ल्ड कप का फाइनल एक यादगार मैच बनने का वादा करता है. दक्षिण अफ्रीका और भारत केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे. यहां की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर होती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है, वहीं स्पिनर भी बीच के ओवरों में अपना जलवा दिखाते हैं.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि “मुझे नहीं लगता…”

भारत को ICC टूर्नामेंट में खिताब जीते हुए काफी लंबा समय हो गया है. पिछले 12 महीनों में अपने तीसरे ICC फाइनल में उतर रही भारतीय टीम 11 साल के बड़े खिताब के सूखे को खत्म करने के लिए जूझ रही है.

T20 World Cup 2024, Final: दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और भारत ने इस फॉर्मेट का अपना पहला मैच इसी टीम के खिलाफ खेला था. इन 26 मैचों में से भारत ने 14 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं और एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. T20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें छह बार भिड़ी हैं. इनमें से भारत ने चार मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने केवल दो में जीत हासिल की है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: रोहित और सूर्या की धमाकेदार पारी! अक्षर की शानदार गेंदबाजी से भारत फाइनल में…

T20 World Cup 2024, Final: रोहित शर्मा के पास खिताब जीतने का मौका

एमएस धोनी की अगुवाई में, टीम इंडिया ने 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, जो 2007 में टूर्नामेंट का शुरुआती सीजन था, जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल थे. अब लगभग 17 साल बाद, रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान इसे जीतने का मौका है. वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका पहली बार पुरुष ICC वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है.

T20 World Cup 2024, Final:रोमांचक हो सकता है फाइनल

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूयॉर्क की कठिन पिचों पर शीर्ष पर रही है और अब कैरेबियाई देशों में भी अजेय है.

T20 World Cup 2024, Final:बारिश बिगाड़ सकती है खेल

AccuWeather के अनुसार, जिस तरह भारत के सेमीफाइनल मैच में बारिश ने दखल दिया था, उसी तरह फाइनल में भी ऐसा हो सकता है. बारबाडोस में शनिवार को सुबह 10 बजे (टॉस का निर्धारित समय) से दोपहर 1 बजे के बीच बारिश की 30 प्रतिशत संभावना है, लेकिन इसके बाद फिर से बारिश की संभावना 50 प्रतिशत है. मैच पूरा करने के लिए शनिवार को अतिरिक्त 190 मिनट का समय दिया जाएगा.

मैच के नतीजे के लिए जरूरी है कि दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी. बता दें, दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई reserve day नहीं रखा गया था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को हराया था, लेकिन फाइनल के लिए reserve day रखा गया है.