T20 World Cup 2024: ओमान के खिलाफ इंग्लैंड ने रचा इतिहास! ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: ओमान के खिलाफ इंग्लैंड ने रचा इतिहास! ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

T20 World Cup 2024: ओमान के खिलाफ इंग्लैंड ने रचा इतिहास! ऐसा करने वाली बनी पहली टीम, इंग्लैंड की टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान को 8 विकेट से हराकर सुपर-8 में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है. इंग्लैंड को इस जीत दिलाने में 3 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम सिर्फ 47 रन ही बना सकी. जवाब में इंग्लैंड ने महज 19 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद ने गेंदबाजी का दमदार प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

ये भी पढ़े- WI vs NZ: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को दी 13 रनों से करारी मात! शारफन रदरफोर्ड ने खेली 68 रनों की आतिशी पारी

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के गेंदबाजों का कमाल

ओमान के खिलाफ मैच में जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए तीन विकेट लिए. उनके अलावा आदिल राशिद ने चार विकेट और मार्क वुड ने तीन विकेट झटके. इन खिलाड़ियों की शानदार गेंदबाजी के कारण ही ओमान की टीम कम स्कोर पर सिमट गई और कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी.

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि किसी एक पारी में तीन गेंदबाजों ने तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वैसे तो टी20 इंटरनेशनल में ऐसा 18 बार हो चुका है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को फायदा! जाने पाकिस्तान के सुपर-8 में क्वालीफाई करने का कैलकुलेशन

T20 World Cup 2024: आदिल राशिद को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

48 रन के लक्ष्य का पीछा करने में इंग्लैंड की टीम को कोई परेशानी नहीं हुई. टीम के लिए कप्तान जॉस बटलर ने 24 रन बनाए. फिल साल्ट ने 12 रनों का योगदान दिया. मैच में चार विकेट लेने वाले आदिल राशिद को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 11 रन ही दिए. वो काफी किफायती गेंदबाज भी साबित हुए.

T20 World Cup 2024: सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत दर्ज

इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत दर्ज करने वाली टीम भी बन गई है. टीम ने 101 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के नाम था. श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 90 रन से जीत दर्ज की थी. अब इंग्लैंड ने श्रीलंका के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.