T20 World Cup 2024: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि “मुझे नहीं लगता…”

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि "मुझे नहीं लगता..."

T20 World Cup 2024: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि “मुझे नहीं लगता…”, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ मिली हार के साथ ही इंग्लैंड टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर खत्म हो गया. लगातार दूसरी बार इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई..

ये भी पढ़े- T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 0 पर OUT होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट!

इंग्लैंड को इस मुकाबले में 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर काफी निराश दिखे. उन्होंने मैच के बाद कई अहम बातें भी कहीं.

T20 World Cup 2024: बटलर ने मैच के बाद क्या कहा?

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बटलर ने कहा कि, “भारत ने निश्चित रूप से हमें हराया. हमने उन्हें 20-25 रन ज्यादा बना लेने दिए. यह एक चुनौतीपूर्ण पिच थी, जिस पर उन्होंने अच्छा खेला. वे इस जीत के पूरी तरह से हकदार थे.”

ये भी पढ़े- अफगानिस्तान के कोच ट्रॉट और गुलबदीन नईब पर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेईमानी करने का आरोप, जाने क्या है माजरा?

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था. इस बारे में बटलर ने कहा कि, “2022 की तुलना में बहुत अलग परिस्थितियां रहीं. इसका श्रेय भारत को जाता है. उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. बारिश के कारण, परिस्थितियों में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं थी.”

T20 World Cup 2024: भारतीय स्पिनरों के बारे में कही ये बात

जब बटलर से पूछा गया कि क्या टॉस ने दोनों टीमों के बीच कोई फर्क पड़ा, तो उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं लगता ऐसा है. उन्होंने हमें बेहतर गेंदबाजी की. उनका स्कोर औसत से ऊपर था. मुझे नहीं लगता कि टॉस टीमों के बीच का अंतर था. उनके पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं. पीछे मुड़कर देखें, तो जिस तरह से स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, मोइन अली को उस पारी में आउट कर देना चाहिए था. हम वास्तव में हर किसी के प्रयास पर गर्व महसूस करते हैं. हम एकजुट रहे, लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब चूक गए.”