T20 World Cup 2024: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आया पूरन नाम का तूफान! एक ओवर में जड़ दिए 36 रन

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आया पूरन नाम का तूफान! एक ओवर में जड़ दिए 36 रन

T20 World Cup 2024: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आया पूरन नाम का तूफान! एक ओवर में जड़ दिए 36 रन. T20 World Cup 2024 के आखिरी लीग स्टेज मैच में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जा रहा है. इसी मैच में अफगानिस्तान के एक गेंदबाज ने ऐसा कमाल कर दिया जिसे देखकर सब हैरान रह गए. दरअसल, अफगानिस्तान के गेंदबाज अजमतउल्लाह उमरजाई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ओवर में 36 रन लुटा दिए!

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: सुपर-8 के मुकाबले के लिए बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया, शर्टलेस होकर खिलाड़ियों ने की Beach पर मस्ती

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान गेंदबाज उमरजाई ने एक ओवर में लुटाए 36 रन

उमरजाई का ये प्रदर्शन 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह की याद दिला देता है, जिन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 36 रन लुटा दिए थे. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान के मैच में भले ही 6 छक्के नहीं लगे, फिर भी निकोलस पूरन ने एक ओवर में टीम के लिए 36 रन बटोरे. गौर करने वाली बात ये है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पांचवां मौका है जब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 36 रन लुटाए हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी ये दूसरा मौका है जब किसी ओवर में इतने ज्यादा रन बने हैं.

T20 World Cup 2024: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आया पूरन नाम का तूफान! एक ओवर में जड़ दिए 36 रन

असल में, अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन उनके इस फैसले पर पानी तब फिर गया जब चौथे ओवर में ही अजमतउल्लाह उमरजाई ने एक ओवर में 36 रन दे डाले. हालांकि, इससे पहले उन्होंने एक सफल ओवर भी फेंका था. उमरजाई ने पारी का चौथा ओवर डाला, जिसमें तीन छक्के और चार चौके लगे. एक चौका वाइड था, जबकि एक बाई के रूप में आया. अकेले निकोलस पूरन ने इस ओवर में 26 रन बनाए. उमरजाई से पहले टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ युवराज सिंह ही एक ओवर में 36 रन लुटा पाए थे.

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा नहीं, यह खिलाड़ी संभालेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की कमान! वीवीएस लक्ष्मण होंगे हेड कोच

अब इस खास ओवर की बात करते हैं, जिसमें निकोलस पूरन ने अजमतउल्लाह उमरजाई की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया. दूसरी गेंद नो-बॉल रही, जिस पर पूरन ने चौका लगाया. इसके बाद अगली गेंद वाइड रही, जिस पर चार रन ब bye के तौर पर आए. इस तरह से सिर्फ एक गेंद खेली गई और 16 रन बन गए. फिर दूसरी गेंद दोबारा उमरजाई ने फेंकी और उन्होंने निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया, लेकिन क्योंकि ये फ्री हिट था तो वो बच गए. तीसरी गेंद पर लेग बाई से चार रन मिल गए. चौथी गेंद पर पूरन ने चौका लगाया. अगले दो गेंदों पर निकोलस पूरन ने दो छक्के लगा दिए. इस तरह से उमरजाई के ओवर में कुल 36 रन बन गए.

T20 World Cup 2024: टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन:

  • 36 – युवराज सिंह (भारत) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डरबन, 2007
  • 36 – किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) बनाम अकिला धनंजया (श्रीलंका), कूलिज, 2021
  • 36 – रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (भारत) बनाम करीम जन्नत (अफगानिस्तान), बेंगलुरु, 2024
  • 36 – दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल) बनाम कामरान खान (कतर), अल अमेरात, 20