रोहित-कोहली जोड़ी के साथ पंत, हार्दिक, बुमराह: T-20 World Cup 2024 के लिए भारत की ‘विनाशकारी’ प्लेइंग 11

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
रोहित-कोहली जोड़ी के साथ पंत, हार्दिक, बुमराह: T-20 World Cup 2024 के लिए भारत की 'विनाशकारी' प्लेइंग 11

रोहित-कोहली जोड़ी के साथ पंत, हार्दिक, बुमराह: T-20 World Cup 2024 के लिए भारत की ‘विनाशकारी’ प्लेइंग 11, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा किस टीम के साथ मैदान में उतरेंगे, ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है। भारतीय टीम की स्क्वाड को लेकर भी काफी सवाल खड़े हुए थे. शुभमन गिल और केएल राहुल को टीम में शामिल ना किया जाना एक अहम मुद्दा बन गया. इन सबके अलावा रिंकू सिंह को भी स्क्वाड में जगह नहीं मिली. दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या बहुत खराब फॉर्म में चल रहे हैं, फिर भी उन्हें वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया गया है. करोड़ों फैंस की नजर इस बात पर रहने वाली है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी, जो सबसे मजबूत हो. लेकिन आइए हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की सबसे खतरनाक प्लेइंग इलेवन कौन सी हो सकती है.

ये भी पढ़े- न विराट न रोहित! इस खिलाड़ी के फैन है Babar Azam, नाम सुनकर उड़ जायेगे आपके होश

T-20 World Cup 2024 संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन

अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने उतर सकते हैं. ओपनर के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार है. इस आईपीएल सीजन में भी कोहली ने ओपनिंग करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की है. ऐसे में कोहली को ओपनिंग के लिए बुलाया जा सकता है. ऋषभ पंत को टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जा सकता है. हालांकि टीम इंडिया के पास संजू सैमसन का भी विकल्प है, लेकिन पंत के पास टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच खेलने का अनुभव है. ऐसे में सिर्फ पंत को ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. हार्दिक पांड्या को निश्चित रूप से एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में खिलाया जाएगा.

ये भी पढ़े- IPL 2024, SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से चटाई धूल, KKR से फाइनल में भिड़ेगी SRH

T-20 World Cup 2024 गेंदबाजी आक्रमण

  • हार्दिक पांड्या ना सिर्फ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं बल्कि टीम इंडिया के उप-कप्तान भी हैं. ऐसे में उन्हें भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, हार्दिक के अलावा शिवम दुबे को भी प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है. ये संभव है कि हार्दिक और पांड्या दोनों ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों.
  • स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है. ये दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ गेंदबाजी में टीम इंडिया की मदद करेंगे, बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं. ऐसे में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है.
  • वहीं, अगर हम तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को निश्चित रूप से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा कप्तान अर्शदीप सिंह पर भी भरोसा जता सकते हैं. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.

T-20 World Cup 2024 तो ये है टीम इंडिया की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन,

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज