T-20 World Cup 2024: इस प्लेइंग-11 के साथ वर्ल्ड कप में धमाल मचायेगी टीम इंडिया! यहाँ देखे संभावित प्लेइंग-11

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T-20 World Cup 2024: इस प्लेइंग-11 के साथ वर्ल्ड कप में धमाल मचायेगी टीम इंडिया! यहाँ देखे संभावित प्लेइंग-11

T-20 World Cup 2024: इस प्लेइंग-11 के साथ वर्ल्ड कप में धमाल मचायेगी टीम इंडिया! यहाँ देखे संभावित प्लेइंग-11, T-20 World Cup 2024 की धूम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. भारतीय टीम ने 30 अप्रैल को ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान कर दिया था. इस बार भारतीय टीम T-20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. वहीं, उप-कप्तानी की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को सौंपी है. भारतीय टीम ने T-20 World Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

आज हम आपको उन्हीं 11 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.

ये भी पढ़े- टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी! जो जीता चूका है टीम इंडिया को वर्ल्ड कप

T-20 World Cup 2024 संभावित सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा और विराट कोहली

T-20 World Cup 2024 में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ युवा यशस्वी जयसवाल नहीं बल्कि विराट कोहली नजर आ सकते हैं. विराट कोहली आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लगातार पारी की शुरुआत कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.

हर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अच्छी शुरुआत दिला रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. भले ही रोहित शर्मा फिलहाल फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि ICC टूर्नामेंट में हमेशा की तरह इस बार भी वह बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे.

T-20 World Cup 2024 मध्यक्रम में धमाल मचा सकते हैं ये खिलाड़ी

मध्यक्रम की बात करें तो इस क्रम में सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत और शिवम दुबे कमाल दिखा सकते हैं. ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत अकेले अपने दम पर विरोधी टीम के खेमे में खलबली मचा सकते हैं.

वहीं, ऑलराउंडर की बात करें तो टीम के पास हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़े- RCB vs CSK: रंगबदलू निकला चेन्नई का फैन! भीड़ में टीशर्ट बदलता आया नजर, देखे वीडियो

T-20 World Cup 2024 गेंदबाजी की कमान संभालेंगे ये खिलाड़ी

भारत के लिए गेंदबाजी में कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रहेंगे. जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है.

वहीं, स्पिनर के रूप में देखा जाए तो कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद कुलदीप यादव होंगे, क्योंकि उनके पास रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो ऑलराउंडर भी मौजूद हैं.

T-20 World Cup 2024 संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव