Saturday, June 3, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti Swift 2023: नए-नए लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ जल्द देगी...

Maruti Swift 2023: नए-नए लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ जल्द देगी Swift मार्केट में दर्शन, 40 Km के शानदार माइलेज से करेगी राज

मारुति सुजुकी ने साल 2022 में बलेनो और ब्रेजा जैसी कारों को नए अवतार में लॉन्च किया था. वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फैन्स अभी तक बड़े अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. इसे पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद कई बार इसे अपडेट किया जा चुका है।

लेकिन पिछले कई सालों से कंपनी ने इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया. मारुति सुजुकी इस साल Swift को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है. नई स्विफ्ट के डिजाइन, इंजन और माइलेज जैसी डिटेल्स सामने आ चुकी है. इसे मई तक ग्लोबल मार्केट मे लाया जा सकता है।

maxresdefault 2023 03 21T103821.110

यह भी पढ़े:- Hyundai Verna का नया मॉडल कल लेगा मार्किट शानदार पेशकश, जानिए क्या होंगे फीचर्स, लुक और कीमत

इस नए लुक और फीचर्स के साथ उतरेगी मार्केट में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाए, नई सुजुकी स्विफ्ट में स्टाइलिश एक्सटीरियर, राउंड किनारे और आक्रामक लाइन्स मिलने वाली हैं. केबिन में क्वालिटी, फिट एंड फिनिश और हाई-एंड फीचर्स के मामले में भी बड़े बदलाव होंगे. रिपोर्ट की मानें तो नए मॉडल में लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा. इससे दूसरी पंक्ति की सीट और बूट में जगह को बेहतर बनाया जा सकेगा. लीक तस्वीरों से यह भी पता लगता है कि नई स्विफ्ट वर्तमान मॉडल के मुकाबले थोड़ी चौड़ी होगी. इसमें नया फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैम्प्स दिए जाएंगे. फ्रंट बंपर में चौड़े एयर इंटेक्स होंगे. इसमें नए बॉडी पैनल के साथ ड्यूल-टोन एलॉय व्हील होंगे।

maxresdefault 2023 03 21T103900.330

यह भी पढ़े:- 10, 20, 50 हजार नहीं पुरे-पुरे 3.6 लाख रूपये सस्ती हुई Toyota की Hilux, पावर के मामले Fortuner भी देने लगी सलामी

इस दमदार इंजन के साथ देगी 40 Km तक का शानदार माइलेज

रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि नई Suzuki Swift में स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा, जो टोयोटा से लिया जाएगा. इसमें 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इस टेक्नोलॉजी के साथ नई स्विफ्ट 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर सकती है. यह इंजन 89bhp और 113Nm जेनरेट कर सकता है और इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES