स्पोर्ट्स लुक और न्यू डिज़ाइन के साथ जल्द ही लॉंच होगी Maruti Swift Hybrid, जाने पूरी डिटेल्स

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

नई दिल्ली: ऑटो बाजार में पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बाद अब हाइब्रिड वाहनों की तरफ डिमांड बढ़ रही है। इसको देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां हाइब्रिड वाहनों को पेश करने लगी हैं। इसी बीच जानकारी आई कि मारुती सुजुकी हाइब्रिड वाहन सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की तैयारी कर रही है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले पॉपुलर मॉडल स्विफ्ट और डिजायर को हाइब्रिड वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है।

marutisuzuki swift exterior0 1

मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड (Maruti Suzuki Swift Hybrid)

बता दें कि मारुती की पॉपुलर स्विफ्ट हाइब्रिड वर्जन में जल्द देखने को मिलेगी। इसके डिजाइन और लॉन्च डेट को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। वैसे इसे अब New Maruti Swift Hybrid नाम से पेश किया जा सकता है।

New Maruti Swift Hybrid लुक

जानकारी के अनुसार, कंपनी New Maruti Swift Hybrid के लुक में कुछ बदलाव कर सकती है। कहा जा रहा है कि मौजूदा मॉडल से इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा। इसमें फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट के साथ स्लीकर हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट और ट्वीक्ड बम्पर जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही ब्लैक-आउट पिलर, प्रॉमिनेंट व्हील आर्च और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया जा सकता है।

large 5046 swiftsporthybrid

New Maruti Swift Hybrid इंजन और माइलेज

इसमें हाइब्रिड इंजन लगाया जा सकता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.4L K14D टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। पेट्रोल इंजन के साथ CNG भी मिल सकता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकता है। माइलेज को लेकर दावा किया गया है कि New Maruti Swift Hybrid में 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलने की उम्मीद है। यह नया हाइब्रिड इंजन CAFÉ II (Corporate Average Fuel Economy) मानकों को पूरा करेगा।

New Maruti Swift Hybrid फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो New Maruti Swift Hybrid में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस कंट्रोल और ओवर-द-एयर के साथ एक नया स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें-कबाड़ के भाव पर मार्केट में मिल रहीं चमचमाती Hero Splendor Plus, जाने ख़रीदने का पूरा प्रोसेस

New Maruti Swift Hybrid कीमत

कीमत की बात करें तो New Maruti Swift Hybrid मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। देखा जाए तो हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड वर्जन की कीमत में लगभग 1.50 लाख से 2 लाख रुपये तक का अंतर देखने को मिल सकता है। वैसे लॉन्चिंग की बात करें तो लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)