Swapna Shastra: सपने में मृत पूर्वज क्यों दिखाई देते हैं? जानें ज्योतिषी का जवाब

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Swapna Shastra: अक्सर सोने के बाद सपने में मृत पूर्वज या रिश्तेदार दिखाई दे जाते हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि वो सपने में क्यों आ रहे हैं? इस खबर को पढ़कर आपकी उलझन दूर हो जाएगी.कई लोगों को सपने में कभी-कभी तो कई लोगों को लगातार अपने मृत पूर्वज या रिश्तेदार दिखाई देते हैं. ऐसे में ये सवाल जरूर मन में आता है कि वो आखिर सपनों में क्यों आते हैं? इस खबर को पढ़कर आपकी उलझन दूर हो सकती है.

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार असफलता के रास्ते पर ले जाने वाली आदतें, कौनसी जानिए

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषी आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची विश्वविद्यालय से ज्योतिष में स्वर्ण पदक विजेता और 10 वर्ष से अधिक का अनुभव) ने बताया कि सपने में मृत पूर्वजों को देखने के कई सारे अर्थ होते हैं. पूर्वज को देखने के बाद डरने की बजाय व्यक्ति को ये समझना होगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.

ये हो सकती है वजह

संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि अगर पूर्वज कभी-कभी सपने में दिखाई देते हैं, तो आपको ये समझना चाहिए कि उनकी मुक्ति नहीं हुई है या उन्हें शांति नहीं मिली है या उन्हें अगला जन्म नहीं मिला है. उनको आपसे कोई आशा है और वो किसी बात से असंतुष्ट हैं. इसीलिए वो आपके सपनों में आते हैं और बार-बार आपको ये सब बातें बताने की कोशिश करते हैं.

ऐसी स्थिति में आपको एक काले कौवे को जल और भोजन देना चाहिए. पूर्वज की आत्मा काले कौवे के रूप में आकर भोजन ग्रहण करती है. ऐसे में पूर्वज को जो भी चीजें पसंद थीं, उसका भोजन कौवे को खिलाना बहुत शुभ माना जाता है. इसके अलावा उनके नाम पर हवन या दान करना भी काफी लाभकारी होता है.

यह भी पढ़े- Swapna Shastra: सपने में ट्रेन देखने का मतलब क्या होता है, यह संकेत शुभ है या अशुभ, जानिए

लगातार सपने में देखने का मतलब

वहीं, अगर आप अपने पूर्वज को लगातार तीन-चार महीने तक हर एक-दो दिन में सपने में देख रहे हैं, तो ये कहीं ना कहीं ये संदेश है कि आपका जीवन जल्द ही खत्म होने वाला है. इसीलिए वो बार-बार आपके पास आकर ये संकेत देते हैं कि आपको भी उनके साथ जाना है. हालांकि मृत्यु टाली नहीं जा सकती है, लेकिन कुछ अनुष्ठान करने से उसे सुगम बनाया जा सकता है.