शादियों की मिठाईयो मे बनाए स्वादिष्ट और लाजवाब रसमलाई, देखे बनाने की आसान विधि

By सचिन

Published on:

Follow Us
शादियों की मिठाईयो मे बनाए स्वादिष्ट और लाजवाब रसमलाई, देखे बनाने की आसान विधि

आज के समय मे शादिया हो या कोई भी पार्टी हो हर किसी मे मिठाईया बनने की बहुत ही ज्यादा बनाई जाती है, जिसमे सबसे आसानी से बनने वाली मिठाइयों मे एक मिठाई रसमलाई भी है, सभी को ही पता है की रसमलाई का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। रसमलाई एक ऐसी मिठाई है जो इतनी सॉफ्ट होती है कि मुंह में रखते ही मानो घुल जाती है। लेकिन अपने पीछे बेहतरीन स्वाद का एहसास छोड़ के जाती है। इसलिए ही आप इसे आसानी से घर पर बना सकते है वो भी हलवाई जैसे…….

यह भी पढ़े :-महिलाये जल्द उठाए लाभ प्यारी बहेना सम्मान निधि योजना का, जाने कितने पैसे मिलेंगे प्रति माह, देखे पूरी जानकारी

रसमलाई बनाने की आवशयक सामग्री

अगर हम रसमलाई बनाने को आसान तरीके से बनाने की बात करे तो आपको बता दे की इसके लिए आपको बहुत ही जरूरी चीजो की जरूरत होंगी जिसमे सबसे जरूरी है दूध- 2 लीटर, कंडेंस्ड मिल्क- 1/2 कप, नींबू का रस- 11/2 बड़ा चम्मच, केसर- 1 चुटकी, कटे हुए बादाम और पिस्ता- गार्निश के लिए, चीनी-11/2 कप, इलायची- 4, ताजे गुलाब की पंखुड़ी- 10-15

रसमलाई बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़े :-भारतीय डाकघर भर्ती का बेसब्री से कर रहे इंतजार युवाओ के लिए बड़ी खुशी, जानिए कितनी होनी चाहिए आयु और योग्यता, देखे आवेदन करने की पूरी जानकारी

  • रसमलाई बनाने के लिए आपको सबसे पहले गैस पर पैन चढ़ाएं और इसमें दूध गर्म करें।
  • जब इसमें उबाल आने लगे तब नींबू का रस मिलाएं और दूध को गाढ़ा होने दें।
  • जिसके बाद एक कपड़े का इस्‍तेमाल करके गाढ़ा दूध निकाल दें और नींबू के रस से छुटकारा पाने के लिए इसे पानी से धो लें।
  • छेना तैयार हो चुका है दूसरी तरफ, बचे हुए एक लीटर दूध को अलग पैन में गर्म करे।
  • फिर इसमें केसर, चीनी, कटे हुए बादाम और इलायची पाउडर मिलाएं और दूध को आधा होने तक उबालें।
  • अब छैना को सॉफ्ट आटे की तरह गूंधें फिर, इस मिश्रण से छोटी-छोटी शेप की बॉल्‍स बना लें और इन्‍हें अपनी हथेलियों से दबाएं।
  • एक पैन में चार कप पानी गर्म करें और इसमें डेढ़ कप चीनी डालें और इसे उबाल लें।
  • जब चीनी का पानी उबलने लगे, तब उसमें तैयार की हुई बॉल्‍स डालें और कुछ मिनट तक पकने दें।
  • कुछ मिनटों के बाद, बॉल्‍स को बाहर निकालें और उन्हें दूध के मिश्रण के बॉउल में डाल दें जो आपने पहले तैयार किया था।
  • आपकी यमी रसमलाई तैयार है और अब इसे रात भर के लिए फ्रिज में डालकर ठंडा करें।
  • हीर इसमे कटे हुए ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करें और सर्व करें और ऊपर से ताजे गुलाब की कुछ पंखुडियां डाल दीजिये।