Suzuki ने लॉन्च की धमाकेदार MPV, देखिये नई Ertiga Sport का जबरदस्त माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत, मारुति सुजुकी ने अपनी 7 सीटर कार अर्टिगा का स्पोर्ट्स (Ertiga Sport) वेरिएंट इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस कार को ब्लैक कलर एडिशन में लॉन्च किया गया है। कार के अंदर भी ब्लैक केबिन मिलेगा। कार के इस वेरिएंट में ज्यादा अट्रैक्टिव किट दी गई है। इसमें सिल्वर कलर की बड़ी ग्रिल, नए फॉग लैम्स और चिन स्पॉयलर दिए हैं। साथ ही, डुअल-टोन अलॉय व्हील्ज दिए हैं।
इंजन
कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 104.7 PS पर 6,000 rpm पावर और 138 Nm पर 4,400 rpm टॉर्क जनरेट करता है। इसके मैनुअल मॉडल में 5 स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसका इंजन इंडिया में आ रहे मॉडल के बराबर है।

माइलेज
इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.34 km/l, पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.69 km/l और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 25.47 km/l है। कंपनी ने इस कार में K15 इंजन दिया है।
फीचर्स में बदलाव

अर्टिगा 2023 के फ्रंट ग्रिल, बम्पर, व्हील कवर में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कार के अंदर नौ इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एपल कार प्ले के साथ ही एंड्राइड ऑटो को भी सपोर्ट करता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी गई है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है साथ ही एक पावर्ड टेलगेट भी जोड़ा गया है। भारत में मिलने वाली अर्टिगा में 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट और नौ इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स
फिलीपींस के बाजार में पेश की गई अर्टिगा में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, पेडेस्ट्रियन इंजरी मिटिगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
Maruti Suzuki Ertiga Sport की कीमत करीब 13.51 लाख रुपये से 14.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसकी कीमत रेगुलर Suzuki Ertiga से 1.27 लाख रुपये तक और Ertiga Sport से 67,000 रुपये तक ज्यादा है।