मार्केट में गर्दा मचाने आयी Suzuki Access 125, देखे धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

मार्केट में गर्दा मचाने आयी Suzuki Access 125, देखे धाकड़ इंजन और शानदार माइलेज, स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं? कन्फ्यूजन है कि कौन सी स्कूटी लेनी चाहिए? तो आज हम आपको बताएंगे ऐसी स्कूटी के बारे में जो बेहद किफायती होगी, साथ ही बढ़िया माइलेज और नई टेक्नोलॉजी भी देगी.

यह भी पढ़े : – ड्रिंग ड्रिंग की आवाज से जवान लड़को की नींदे उड़ा देंगी ये न्यू Yamaha RX100, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेंगा धाकड़ इंजन, जाने कीमत

Suzuki Access 125 एक बेहतरीन 125cc स्कूटर

ये स्कूटी है सुजुकी एक्सेस 125, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें आपको 124cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इस सेगमेंट का दमदार इंजन है जो 6750 rpm पर 8.7 PS की पावर और 5500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क देता है.

यह भी पढ़े : – Yamaha ने मार्केट में पेश किया अपना मस्टैंग लुक स्कूटर, देखे धाकड़ फीचर्स और दमदार इंजन…

Suzuki Access 125 जबरदस्त माइलेज

अगर बात करें माइलेज की तो सुजुकी एक्सेस 125 एक लीटर में 64 किलोमीटर तक का शानदार माइलेज देती है. लुक के मामले में भी ये स्कूटी काफी आकर्षक है और इसमें LED DRLs भी मिलती हैं. ये आपको चार कलर ऑप्शन और दो वेरिएंट्स में मिलती है.

Suzuki Access 125 आधुनिक फीचर्स

सुजुकी एक्सेस 125 में कई आधुनिक फीचर्स हैं जिनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली डिजिटल कंसोल शामिल है. साथ ही इसमें आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल, SMS और व्हाट्सएप अलर्ट की सुविधा भी मिलती है. बाकी खासियतों में इंजन किल स्विच, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम और स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट शामिल हैं.

Suzuki Access 125 कीमत कितनी

भारतीय बाजार में आपको सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटी 80,000 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर मिल सकती है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 90,000 रुपये के आसपास है. ये रोजमर्रा के काम और यात्रा के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.