Activa और Jupiter को औकात दिखाने आया Suzuki का धाकड़ स्कूटर, 45 केएमपीएल माइलेज के साथ धाकड़ इंजन, जाने कीमत

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Activa और Jupiter को औकात दिखाने आया Suzuki का धाकड़ स्कूटर, 45 केएमपीएल माइलेज के साथ धाकड़ इंजन, जाने कीमत Suzuki के स्कूटर मार्केट में काफी मशहूर है लोग इस कंपनी के स्कूटरों पर आँख बंद कर भरोसा करते है यदि आप भी इन दिनों कोई दमदार स्कूटर खरदीने की सोच रहे हो तो ये Suzuki Access 125 आपके लिए बेहतर विकल्प होगा, आईये जाने इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल्स।

यह भी पढ़े : – Betul Mandi Bhav: 04 मई 2024 के सभी फसलों के भाव जाने, देखे मंडी भाव लिस्ट…

Suzuki Access 125 के लग्जरी फीचर्स

Suzuki Access 125 के लग्जरी फीचर्स की बात करे तो आपको इस स्कूटर में कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसमे एलईडी हेडलाइट, अलॉय व्हील्स, इंजन किल स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट व रियर कैरी हुक, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, ब्लूटूथ, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे लग्जरी फीचर्स देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े : – ये Noise की चार्मिंग लुक स्मार्टवॉच मिल रही बेहद सस्ती, BT कॉलिंग के साथ मिल रहे कई फीचर्स, जाने कीमत

Suzuki Access 125 का मजबूत इंजन

Suzuki Access 125 के मजबूत इंजन के बारे में बात की जाए तो आपको इस स्कूटर में काफी मजबूत इंजन दिया जा रहा है जो की गांव और शहर दोनों की सड़को में सरपट चलने में सक्षम है वही इस स्कूटर में 124 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और वही ये स्कूटर अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 45 केएमपीएल तक माइलेज देने में सक्षम है।

Suzuki Access 125 की वाजिब कीमत

Suzuki Access 125 की वाजिब कीमत के बारे में बात की जाए तो ये स्कूटरकी कीमत 79,400 रुपये से शुरू होती है और 89,500 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और इस स्कूटर का मुकाबला Honda Activa और TVS Jupiter से है।