SUV सेगमेंट की राजा है Hyundai की ये कार , इसके बिक्री के आगे Nexon, Brezza और Punch भी रह गई पीछे

0
267
Hyundai Creta

SUV सेगमेंट की राजा है Hyundai की ये कार , इसके बिक्री के आगे Nexon, Brezza और Punch भी रह गई पीछे मई महीने में हुई कार बिक्री के आंकड़ों में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. मारुति बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जबकि दूसरे पायदान पर Swift और तीसरे पर Wagon R रही है. बात अगर SUV कारों की करें तो इसमें भी एक दमदार SUV ने सबको पछाड़ डाला. मई में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) रही है. इसकी बिक्री के आगे टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और टाटा पंच भी पीछे रह गई.

एसयूवी सेगमेंट में टॉपर रही हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

हुंडई क्रेटा ने मई में 14,449 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. यह न केवल सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी थी, बल्कि कुल मिलाकर एसयूवी सेगमेंट में भी टॉपर रही है.

SUV सेगमेंट की राजा है Hyundai की ये कार , इसके बिक्री के आगे Nexon, Brezza और Punch भी रह गई पीछे

image 193

यह भी पढ़े :- Maruti की इस सस्ती कार ने रचा इतिहास, जमकर हुई बिक्री, देखती रह गईं WagonR और Swift ,फीचर्स भी गजब-गजब के

जाने कितनी बिकी Nexon ,ब्रेज़ा और पंच

दूसरे पायदान पर Tata Nexon रही है, जिसने मई में घरेलू बाजार में 14,423 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. Hyundai Creta और Tata Nexon के थोक बिक्री के बीच 26 यूनिट्स का मामूली अंतर था. तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी ब्रेज़ा रही है, जिसने 13,398 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. जबकि टाटा पंच ने 11,124 यूनिट्स की बिक्री की.

image 192

Hyundai Creta Price, Features & Specs

हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसकी कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.20 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. यह कुल 7 वेरिएंट: E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) में आती है. Hyundai ने दो इंजन लगाए हैं: एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115PS/144Nm) और एक 1.5-लीटर डीज़ल (116PS/250Nm). दोनों यूनिट्स को स्टैंडर्ड के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. CVT गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल के साथ आता है.

SUV सेगमेंट की राजा है Hyundai की ये कार , इसके बिक्री के आगे Nexon, Brezza और Punch भी रह गई पीछे

image 194

यह भी पढ़े :- 83 के माइलेज वाली Hero HF Deluxe सिर्फ 15 हजार में, नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (SUV Sales in May)

Hyundai Creta – 14,449 units
Tata Nexon – 14,423 units
Maruti Suzuki Brezza – 13,398 units
Tata Punch – 11,124 units