सूर्यकुमार यादव ने बताया फाइनल में कैच के दौरान उनके दिमाग का हाल! जाने क्या चल रहा था उनके दिमाग में…

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
सूर्यकुमार यादव ने बताया फाइनल में कैच के दौरान उनके दिमाग का हाल! जाने क्या चल रहा था उनके दिमाग में...

टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है! वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनने के बाद अब मैच जिताने वाला कैच लेने वाले सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि डेविड मिलर का कैच लपकते समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि हम जीत गए। उन दो-चार सेकंड में जो सही लगा वो किया और नतीजा अच्छा निकला।

ये भी पढ़े- स्टंप माइक में फिर कैद हुई रोहित शर्मा की ये बात! उसकी दूसरी ही गेंद पर जड़ दिया लंबा छक्का

बार्बडोस में खेले गए ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टी20 वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इस महामुकाबले में कई ऐसे मौके आए थे, जहां मैच भारत के हाथ से फिसलता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन भारतीय टीम ने अपने हौसले और प्रदर्शन से मैच का रुख पलट दिया। ऐसा ही एक वाकया तब हुआ, जब आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का एक जबरदस्त कैच लपका. इस कैच ने ना सिर्फ 6 रन बचाए बल्कि पूरा मैच भारत के पक्ष में कर दिया।

छक्का लगता तो…’

विश्व चैंपियन बनने के बाद आज तक के मैनेजिंग एडिटर विक्रांत गुप्ता ने भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव से एक खास बातचीत की। इस दौरान जब विक्रांत गुप्ता ने उनसे आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री पर लपके गए जबरदस्त कैच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तो कुछ ऐसा लग ही नहीं रहा है। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। वो कैच एक मैच विनिंग कैच था, हम टूर्नामेंट जीत गए। अब लोग ये कह रहे हैं कि 16 रन चाहिए थे, अगर वो छक्का लगता तो 5 गेंदों में 10 रन चाहिए थे। मगर इसके बाद पूरे मैच का माहौल अलग होता।’

ये भी पढ़े- IND-W vs SA-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास! टेस्ट के पहले ही दिन ठोक डाले 500 से ज्यादा रन

ऐसे ही पलों के लिए अभ्यास किया था

उन्होंने आगे कहा कि उन दो-चार सेकंड में जो सही लगा वो किया और नतीजा अच्छा निकला। ऐसे ही पलों के लिए हमने अपने फील्डिंग कोच के साथ भी काफी अभ्यास किया था। उन्होंने बताया कि टीम जीतने के बाद मैंने अपनी पत्नी को गले लगाया और काफी देर तक रोया।

वीडियो कॉल पर बात की माँ-पापा से

टीम इंडिया की जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसका जवाब देते हुए सूर्या ने कहा कि सोशल मीडिया खोलकर मैंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं देखा है। मैच जीतने के बाद मैंने वीडियो कॉल पर माँ-पापा से बात की, उन्होंने बताया कि पूरी सड़क जाम है, लोग सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। मगर जब हम दो-तीन दिन बाद भारत पहुंचेंगे तब पूरा माहौल देखने को मिलेगा। वहीं, हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव द्वारा बाउंड्री पर लपकाए गए जबरदस्त कैच का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

2023 की हार को याद किया

यादव ने ये भी बताया कि जब हम 2023 वर्ल्ड कप में खेले थे, तब हमारा परिवार नीचे आ गया था। बस में बैठकर ग्राउंड जा रहे थे तो लग रहा था कि बस जाकर ट्रॉफी उठा लेनी है, पूरा माहौल था लेकिन हम हार गए।