Friday, March 31, 2023

सुपरस्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हुआ तलाक, क्या वजह है इस टूटे रिश्ते की जानिए

Divorce Of Superstar Sania Mirza: शोएब मलिक और सानिया मिर्जा अब अलग हो चुके हैं। भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं दोनों ही अपने बेटे इज़हान मलिक की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं लेकिन दोनों अब अलग हो चुके हैं और साथ में नहीं रहते हैं।

12 साल की शादी क्यों हुई खत्म (Why did 12 years of marriage end?)

When Shoaib Malik asked Sania Mirza to choose between Akshay Kumar and Tom Cruise WATCH

साल 2010 में हुई थी शादी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की जोड़ी को स्पोर्ट्स वर्ल्ड का सबसे पॉपुलर कपल माना जाता था. पिछले कुछ वक्त से दोनों के बीच काफी कुछ ठीक नहीं चल रहा था, पाकिस्तान और यूएई की मीडिया द्वारा यह जानकारी दी गई है कि दोनों अब अलग हो गए हैं और 12 साल की शादी खत्म हो गई है।

1636973287 6179

क्योंकि भारत-पाकिस्तान का अपना एक इतिहास है, ऐसे में जब दोनों मुल्क के सुपरस्टार प्लेयर रिश्ते में बंधे तो हर ओर चर्चा होने लगी. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 12 अप्रैल, 2010 को हुई थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम इज़हान है. लंबे वक्त से दोनों दुबई में ही रह रहे थे, हाल ही में सानिया मिर्ज़ा पाकिस्तान भी गई थीं।

जानिए सानिया ने क्यों छोड़ा दुबई वाला घर (Know why Sania left her Dubai house)

sania mirza shoaib malik

पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के करीबियों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अब दोनों साथ नहीं है।, जिसके बाद दोनों साथ में रहे। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दुबई में एक विला में साथ रहते थे लेकिन अब सानिया मिर्जा ने यह घर छोड़ दिया है और अपना एक अलग घर ले लिया है ताकि वह दुबई में रहकर अपने बेटे की को-पैरेंटिंग कर सके हैं।

यह भी पढ़े: रंगीन साड़ी में कृति सेनन ने दिखाईं अपनी दिलकश अदाएं, लुटा फैन्स का दिल, ‘भेड़िया’ फिल्म में आने वाली है नजर

जानिए तलाक की वजह (Know the reason for divorce)

Shoaib and sania m3525 1068x580 1

दरअसल, 2021 में मलिक ने आयशा के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था। अब ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। तलाक की अफवाहों के बीच मॉडल आयशा कमर के साथ रिश्तों को लेकर मलिक का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें मलिक ने खुलासा किया था कि आयशा ने फोटोशूट के दौरान मेरी बहुत मदद की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular