आ गई धूप से चलने वाली Nano सोलर कार, मात्र 30 रुपये में चलती है 100 KM, cute लुक देख रह जायेंगे दंग

0
249
आ गई धूप से चलने वाली Nano सोलर कार, मात्र 30 रुपये में चलती है 100 KM, cute लुक देख रह जायेंगे दंग

आ गई धूप से चलने वाली Nano सोलर कार, मात्र 30 रुपये में चलती है 100 KM, cute लुक देख रह जायेंगे दंग। देश में महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से लोगों को इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मजबूर कर दिया है। पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में काफी तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। आइये जानते है इस सोलर नैनो कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

टाटा नैनो को बना दिया सोलर कार

आपकी जानकारी के लिए बताते है पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक बिजनेसमैन ने ऐसा कमाल कर दिया है, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो रही है। बिजनेसमैन ने अपनी पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल दिया है। एक ऐसी टाटा नैनो सैमने आई है, जो धूप से चलती है। यह कार धूप से चार्ज हो सकती है। खास बात है कि इस कार को 100 किलो मीटर चलाने का खर्च सिर्फ 30 रुपये है।

ये भी पढ़िए – मजबूती की मिशाल Tata Sumo 2023 आ रही धुआँधार फीचर्स में, पॉवरफुल इंजन और डैशिंग लुक के साथ Fortuner और XUV 700 के उड़ाएंगी…

सोलर कार 30 रुपये में चलती 100km

dugrapur businessman turns tata nano into a solar car abk four

जानकारी के लिए बात दे सौर ऊर्जा से चलने वाली कारें कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं हैं। दुनिया भर में ऐसी कई कार कंपनियां हैं जिन्होंने सौर पैनल वाले वाहन बनाने की कोशिश की है। ये वाहन महंगी लिथियम-आयन बैटरी पर निर्भरता कम करते हैं। बिना पेट्रोल वाली सोलर कार को 100 किलोमीटर तक चलने में लगभग 30 रुपये का खर्च आता है। एक और मजेदार बात ये है कि कार में कोई इंजन भी नहीं है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह ही साइलेंट है। यह कार र 80 KM/h की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। आइये जानते है इस सोलर कार को किसने बनाया है। जानिए इस कार की पूरी डिटेल्स।

आ गई धूप से चलने वाली Nano सोलर कार, मात्र 30 रुपये में चलती है 100 KM, cute लुक देख रह जायेंगे दंग

ये भी पढ़िए – ग्रामीण लोगों की पहली पसंद बनी Honda की नई 100CC, सस्ते कीमत में तूफानी फीचर्स, शानदार माइलेज के साथ Splendor के उड़ाए होश

मनोजित मंडल ने कई साल मेहनत कर सोलर टेक्नोलॉजी को किया विकसित

rohit 49

आपको बता दे पक्षिम बंगाल के एक शख्स ने खुद इस कार को मोडिफाई किया है, जो इन दिनों खूब चर्चा में है।पेट्रोल कार को सोलर कार में कन्वर्ट करने वाले व्यक्ति का नाम मनोजीत मंडल है। पेशे से बिजनेसमैन मनोजित के पास एक पुरानी टाटा नैनो कार थी। मनोजीत ने इस कार को मोडिफाई किया है। मनोजित मंडल ने कई साल मेहनत कर सोलर टेक्नोलॉजी को विकसित किया है। व्यापारी का कहना है कि उन्हें इस प्रयोग के लिए सरकार से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। लेकिन वह बचपन से इस सपने को पूरा करना चाहते थे। उन्होंने महंगे पेट्रोल से राहत पाने के लिए अपनी टाटा नैनो को मोडिफाई किया है।