Friday, March 31, 2023

नए साल के साथ इतनी बड़ी खुशखबरी, राशन कार्ड धारक की हो गई बल्ले-बल्ले, जाने अपडेट……

Government Scheme: नए साल के साथ इतनी बड़ी खुशखबरी, राशन कार्ड धारक की हो गई बल्ले-बल्ले, जाने अपडेट…… अप्रैल 2020 में शुरू हुई योजना को सातवीं बार दिसंबर, 2022 तक बढ़ाया गया है. तोमर ने कहा पीएमजीकेएवाई को कोविड-19 महामारी के कारण हुई आर्थिक द‍िक्‍कतों के चलते गरीबों को होने वाली परेशान‍ियों को दूर करने के लिए शुरू किया गया था. जो की गरीब लोगो की हित में किया गया था जो की बहुत अच्छा साबित हुआ गरीब लोगो के लिए.

नए साल के साथ इतनी बड़ी खुशखबरी, राशन कार्ड धारक की हो गई बल्ले-बल्ले, जाने अपडेट……

यह भी पढ़े: इस्लामाबाद में पुलिस ने घेरा तो हमलावरों ने बम से उड़ा लिया खुद को, और तीन हुए फरार…..

पिछले कुछ महीने से यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने पांच क‍िलो गेहूं और चावल मुफ्त में द‍िया जाता है. केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली इस योजना को अप्रैल 2020 में कोव‍िड के दौरान शुरू क‍िया गया था. स‍ितंबर 2022 में सरकार की तरफ से इसे सातवीं बार द‍िसंबर 2022 तक के ल‍िए बढ़ाया गया था. द‍िसंबर का आख‍िरी हफ्ता चल रहा है लेक‍िन सरकार की तरफ से योजना को आगे बढ़ाने पर क‍िसी तरह का फैसला नहीं ल‍िया गया है. अभी तक इसको लेकर कोई खास फैसला नहीं लिया गया है.

सरकार के पास उपलब्ध है पर्याप्त अनाज का स्टॉक (Adequate stock of food grains is available with the government)

mpbreaking14063774

कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह दावा क‍िया गया था क‍ि सरकार के पास गेहूं का पर्याप्‍त स्‍टॉक नहीं है. ऐसे में जनवरी से मुफ्त राशन योजना को बंद क‍िया जा सकता है. हालांक‍ि सरकार की तरफ से ऐसी क‍िसी भी बात से इंकार कर द‍िया गया है. प‍िछले द‍िनों एक केंद्रीय मंत्री ने कहा क‍ि सरकार के पास अनाज का पर्याप्‍त स्‍टॉक है. साथ ही इस साल गेहूं की पैदावार भी अच्‍छी होने की संभावना है. अब केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने पीएमजीकेएवाई पर बड़ी जानकारी शेयर की है.

करोड़ों का मुफ्त अनाज उपलब्‍ध कराया गया गरीबों के लिए (Free food grains worth crores were made available to the poor)

1417430 up ration card

अभी तक गरीब राशन धारकों के लिए करोड़ों का राशन उपलब्ध कराया गया था. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 से अब तक 3.9 लाख करोड़ रुपये का मुफ्त अनाज लोगों को उपलब्ध कराया है. अप्रैल 2020 में शुरू हुई योजना को सातवीं बार दिसंबर, 2022 तक बढ़ाया गया है. तोमर ने कहा पीएमजीकेएवाई को कोविड-19 महामारी के कारण हुई आर्थिक द‍िक्‍कतों के चलते गरीबों को होने वाली परेशान‍ियों को दूर करने के लिए शुरू किया गया था. जिसके चलते गरीबों को बहुत सहायता मिली थी.

नए साल के साथ इतनी बड़ी खुशखबरी, राशन कार्ड धारक की हो गई बल्ले-बल्ले, जाने अपडेट……

यह भी पढ़े: बजट में तैयार होगा अब आशियाना, सरिया-सीमेंट के रेट को लेकर आई खुशखबरी…..

सरकार द्वारा गरीब लोगो के लिए योजना (government scheme for poor people)

ration card 2022 new update

सरकार ने गरीबों के हित में कई अभियान चलाए जिसमे यह भी शामिल है. अब तक 3.90 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा के खर्च के साथ ही राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को 1,118 लाख टन अनाज आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया क‍ि सरकार ने 2021-22 में एमएसपी पर 2.75 लाख करोड़ की फसलों की रिकॉर्ड खरीद की है. तोमर ने कहा कि ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना से गरीबों को राहत मिली है. एक देश एक राशन कार्ड (ONORC) योजना पर उन्‍होंने कहा क‍ि इसे सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया गया है. यह योजना महामारी में परेशानियों से झूझ रहे लोगो के लिए था.

RELATED ARTICLES

Most Popular