हेड कोच के लिए BCCI की पहली पसंद बने Stephen Fleming! CSK को जीता चुके है 5 बार आईपीएल का खिताब

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
हेड कोच के लिए BCCI की पहली पसंद बने Stephen Fleming! CSK को जीता चुके है 5 बार आईपीएल का खिताब

हेड कोच के लिए BCCI की पहली पसंद बने Stephen Fleming! CSK को जीता चुके है 5 बार आईपीएल का खिताब। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इन दिनों टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश में जुटा हुआ है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है और वो इसे आगे बढ़ाने के लिए भी तैयार नहीं हैं. ऐसे में बोर्ड की निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कोच रहे स्टीफन फ्लेमिंग पर टिकी हुई हैं. फ्लेमिंग साल 2009 से ही CSK के साथ जुड़े हुए हैं और वो सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाले कोच हैं.

Stephen Fleming हैं BCCI की पहली पसंद

भारतीय टीम के हेड कोच के लिए BCCI के पास अन्य विकल्प भी मौजूद हैं. बोर्ड ने जस्टिन लैंगर, गौतम गंभीर और महेला जयवर्धने से संपर्क किया था, लेकिन उनकी पहली पसंद स्टीफन फ्लेमिंग ही बने हुए हैं.

ये भी पढ़े- KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: फाइनल का टिकट पक्का करने के इरादे से उतरेगी दोनों ही टीमें, यहाँ देखे संभावित प्लेइंग-11…

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक फ्लेमिंग ने भी अभी तक BCCI के प्रस्ताव को ठुकराया नहीं है, लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को लेकर चिंता जताई है.

क्या MS Dhoni मनाएंगे Stephen Fleming को?

स्टीफन फ्लेमिंग और एमएस धोनी ने मिलकर अब तक CSK को 5 बार IPL का विजेता बनाया है. दोनों दिग्गजों ने काफी लंबे समय तक साथ काम किया है. ऐसे में BCCI फ्लेमिंग को मनाने के लिए एमएस धोनी की मदद लेना चाहता है.

BCCI के एक सूत्र ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, “फ्लेमिंग ने ना नहीं कहा है. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को लेकर चिंता जताई है, जो असामान्य बात नहीं है. राहुल द्रविड़ भी शुरुआत में इसके लिए उत्सुक नहीं थे. उन्हें मनाया गया था. अगर फ्लेमिंग के साथ भी ऐसा ही होता है तो कोई تعجب (ताज्जुब) नहीं होना चाहिए. और ये काम एमएस धोनी से बेहतर कौन कर सकता है?”

ये भी पढ़े- Who is the Best Finisher: MS धोनी नहीं बल्कि गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का सबसे बड़ा फिनिशर…

IPL 2024 से CSK बाहर हो चुकी है. इसके बाद धोनी भी रांची अपने घर वापस चले गए हैं. टूर्नामेंट के दौरान बोर्ड ने धोनी से संपर्क नहीं किया था. सूत्र ने बताया, “IPL के दौरान धोनी से संपर्क करना सही नहीं होता, लेकिन अब ये मौका हो सकता है.”

सफल कोच हैं Stephen Fleming

पूर्व न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग IPL में सबसे लंबे समय तक कोच रहने वाले शख्स हैं. वो 2009 से ही CSK के साथ जुड़े हुए हैं. इसके अलावा फ्लेमिंग टेक्सास सुपर किंग्स (USA), जॉबर्ग सुपर किंग्स (South Africa) और सदर्न ब्रेव (England) के भी कोच हैं .