अमूल फ्रेंचाइजी लेकर आज ही शुरू करे अपना खुद का डेयरी बिजनेस, फ्रेंचाइजी लेने के लिये यहाँ करे आवेदन

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
अमूल फ्रेंचाइजी लेकर आज ही शुरू करे अपना खुद का डेयरी बिजनेस, फ्रेंचाइजी लेने के लिये यहाँ करे आवेदन

अमूल फ्रेंचाइजी लेकर आज ही शुरू करे अपना खुद का डेयरी बिजनेस, फ्रेंचाइजी लेने के लिये यहाँ करे आवेदन, क्या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं? तो फिर आपके लिए हम लेकर आए हैं एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया. देश की जानी-मानी डेयरी कंपनी अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा.

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहतर और स्थायी विकल्प दे रहे हैं. डेयरी और डेयरी उत्पादों का बिजनेस भारत में तेजी से बढ़ रहा है और इसमें फायदे की भी काफी संभावना है. देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक अमुल लोगों को अपने साथ जोड़कर फ्रेंचाइजी का बिजनेस करने का मौका दे रही है.

ये भी पढ़े- New Business Idea: न दुकान की जरूरत न मशीन की! 20 लोगों की टीम बनाकर शुरू करे यह बिज़नेस और हर महीने कमाए लाखो रूपये

अमूल फ्रेंचाइजी के फायदे

  • कम खतरा: डेयरी उत्पादों की मांग हमेशा बनी रहती है, इसलिए इसमें नुकसान का खतरा काफी कम होता है.
  • कोई रॉयल्टी या लाभ नहीं बंटना: अमुल बिना किसी रॉयल्टी या लाभ बंटवारे के फ्रेंचाइजी दे रही है.
  • कम निवेश: आप 2 से 6 लाख रुपये के निवेश से आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
  • अच्छा मुनाफा: सही लोकेशन चुनने पर आप हर महीने 5-10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें

अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी देती है:

  • अमूल आउटलेट, रेलवे पार्लर या कियोस्क: इसमें आपको करीब 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसमें अमूल के पूरे प्रोडक्ट रेंज बेचे जा सकते हैं. इसे खोलने के लिए कम से कम 100 वर्ग फुट जगह की जरूरत होती है.
  • अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर: इस फ्रेंचाइजी के लिए आपको करीब 5 लाख रुपये का निवेश करना पड़ सकता है. इसमें आपको 25,000 से 50,000 रुपये तक की नॉन-रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी जमा करनी पड़ सकती है. इस फ्रेंचाइजी में रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सैंडविच आदि पर 50% कमीशन मिलता है. प्री-पैक्ड आइसक्रीम पर 20% और बाकी अमूल प्रोडक्ट्स पर 10% कमीशन मिलता है.

ये भी पढ़े- Business idea: घर बैठे शुरू करें नारियल पानी का बिजनेस! गांव से लेकर शहरो तक है इसकी डिमांड, सेहत के लिए भी फायदेमंद

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी चीजें

  • FSSAI लाइसेंस: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) से लाइसेंस लेना जरूरी है.
  • अप्लाई कैसे करें: फ्रेंचाइजी के लिए आप retail@amul.coop पर ईमेल कर सकते हैं. या फिर अमूल की वेबसाइट पर जाकर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अमूल फ्रेंचाइजी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. यह एक जानी-मानी ब्रांड है और लोगों का भरोसा भी इस पर काफी है