आज ही शुरू करे जोजोबा की खेती! मार्केट में बिकता है 7000 रुपये प्रति लीटर, जाने कैसे करे शुरू?

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
आज ही शुरू करे जोजोबा की खेती! मार्केट में बिकता है 7000 रुपये प्रति लीटर, जाने कैसे करे शुरू?

आज ही शुरू करे जोजोबा की खेती! मार्केट में बिकता है 7000 रुपये प्रति लीटर, जाने कैसे करे शुरू?, किसान कम पानी में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, जी हां, जोजोबा की खेती कर के. इसकी खेती के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती है. एक बार ये पेड़ लग जाने के बाद, कम से कम 100 साल तक फल देता है. इन फलों के तेल की मांग बाजार में सबसे ज्यादा है. इसकी तेल की कीमत 7000 रुपये प्रति लीटर तक मिल जाती है. इससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

देश के किसान अब परंपरागत खेती को छोड़कर नकदी फसलों पर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे ही कुछ किसानों ने अब जोजोबा की खेती शुरू कर दी है. यह विदेशी मूल का पौधा है. इसे होहोबा के नाम से भी जाना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जोजोबा की बहुत मांग है. भारत में भी अब इसकी खेती शुरू हो चुकी है. ये फसल ज्यादातर रेगिस्तानी इलाकों में होती है. राजस्थान भारत का ऐसा राज्य है जहां के किसान हर साल इस फसल से लाखों रुपये कमा रहे हैं.

ये भी पढ़े- Business idea: कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का शानदार तरीका! आज ही शुरू करे लहसुन की खेती

जोजोबा के तेल की मांग सबसे ज्यादा

जोजोबा की खेती का मुख्य उद्देश्य इसके बीजों से तेल निकालना है. बाजार में इसके तेल की मांग बहुत ज्यादा है. इस तेल की कीमत लगभग 7000 रुपये प्रति लीटर है. इस तेल का इस्तेमाल मॉइस्चराइजर, शैंपू-कंडीशनर, बालों के तेल, लिपस्टिक, चेहरे और त्वचा के लिए एंटी-एजिंग और सन केयर उत्पादों में किया जाता है. यही नहीं, इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर रसायन और दवाइयां बनाने में भी किया जाता है.

जोजोबा की खेती कैसे करें?

जोजोबा एक झाड़ी या छोटा पेड़ होता है जिसके कई तने होते हैं. ये रेगिस्तानी इलाकों में भी उगता है. ये पेड़ 8 से 19 फीट तक ऊंचा होता है. इसकी खेती के लिए किसानों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. जोजोबा के पौधे थोड़ी सी सिंचाई के साथ ही बढ़ने लगते हैं. जोजोबा के पौधे रेतीली मिट्टी में भी उगते हैं. इन पौधों को किसी भी तरह के उर्वरक की जरूरत नहीं होती है. कुल मिलाकर, जिन इलाकों में पानी की बहुत कमी है, वहां भी जोजोबा की खेती करके पानी की कमी को कम किया जा सकता है. जंगलों और बंजर जमीनों में भी किसानों के लिए नई उम्मीद जगी है. इसके फायदों से अनजान किसान भी इसे बहुत कम लागत में उगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़े- आँखों में आंसू…दोनों हाथ जोड़कर भारतीय फुटबॉल के किंग Sunil Chhetri ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को कहा अलविदा

100 साल से भी ज्यादा का होता है पौधे का

दुनिया भर में जोजोबा की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसलिए इसकी अच्छी कीमत मिलती है. 20 किलो जोजोबा के बीजों से लगभग 10 लीटर तेल निकाला जा सकता है. अगर आप ये पेड़ एक बार लगा लेते हैं, तो कम से कम 100 साल तक कमाई कर सकते हैं.