SRH vs RR: पूरे सीजन फ्लॉप रहे इस प्लेयर ने SRH को जीताया मैच! 14 मैचों में झटके थे सिर्फ 3 विकेट

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
SRH vs RR: पूरे सीजन फ्लॉप रहे इस प्लेयर ने SRH को जीताया मैच! 14 मैचों में झटके थे सिर्फ 3 विकेट

SRH vs RR: पूरे सीजन फ्लॉप रहे इस प्लेयर ने SRH को जीताया मैच! 14 मैचों में झटके थे सिर्फ 3 विकेट, सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हैदराबाद के लिए मैच में रोमांच तब आया, जब इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए शाहबाज अहमद ने पूरा मैच पलट कर दिया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 18 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया।

शाहबाज ने 3 विकेट लेकर मैच को हैदराबाद के पाले में कर दिया। उन्होंने राजस्थान के तीन सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़े- IPL 2024: क्या कोई छीन पायेगा Virat Kohli से ऑरेंज कैप! पर्पल कैप पर पंजाब के इस खिलाड़ी का कब्ज़ा

SRH vs RR: शाहबाज अहमद का शानदार प्रदर्शन

शाहबाज अहमद का पहला शिकार यशस्वी जायसवाल रहे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए। शाहबाज अहमद ने अब्दुल समद के हाथों जयसवाल को कैच आउट करवाया। इसके बाद, फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज रियान पराग ने भी अपना विकेट गंवा दिया। वह शाहबाज अहमद की गेंद पर अभिषेक शर्मा द्वारा कैच आउट हुए, उन्होंने केवल 6 रन बनाए। इसके बाद, शाहबाज ने रविचंद्रन अश्विन को बिना कोई रन बनाए आउट करके मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया।

ये भी पढ़े- इंडियन टीम का कोच बनना चाहता है विराट कोहली का जिगरी दोस्त? नाम सुनकर खुश हो जाओगे

SRH vs RR: पूरे सीजन फ्लॉप रहे थे शाहबाज़

इस आईपीएल में शाहबाज अहमद पूरे सीजन फ्लॉप रहे थे। वह 14 मैचों में केवल 3 ही विकेट ले सके थे। लेकिन क्वालीफायर 2 में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और अपने नाम 3 विकेट लेकर हैदराबाद को फाइनल में पहुंचा दिया। अब फाइनल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है, ये देखना होगा