SRH की मालकिन काव्या मारन को साउथ अफ्रीका में मिला शादी का प्रपोजल मिस्ट्री गर्ल की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे कायल साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2023 कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें एक सनराइजर्स ईस्टर्न केप है. इस टीम की मालकिन काव्या मारन हैं. काव्या मारन पहली बार आईपीएल 2018 में अपनी टीम SRH को चियर करते हुए टीवी पर नजर आईं थीं.
अफ्रीकी फैन ने शादी के लिए किया प्रपोज

यह भी पढ़े :- अमिताभ बच्चन ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से मुलाकात की सामने आया जबरदस्त VIDEO
अफ्रीकी फैन ने शादी के लिए किया प्रपोज काव्या मारन के फैन सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के भी देखने को मिल रहे हैं. काव्या मारन 19 जनवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और पार्ल रॉयल्स का मैच देखने पहुंची थीं. इस मैच को दौरान साउथ अफ्रीकी फैन ने काव्या मारन को शादी के लिए प्रपोज किया. इस घटना के फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.काव्या मारन (Kaviya Maran) भारतीय फैंस के बीच काफी छाई रहती हैं.
SRH की मालकिन काव्या मारन को साउथ अफ्रीका में मिला शादी का प्रपोजल मिस्ट्री गर्ल की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे कायल

फैन ने लिखा क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
हालांकि, काव्या मारन के प्रति क्रिकेट फैंस का यह आकर्षण सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि ग्लोबल हो गया है। बता दे की LIVE मैच के दौरान जब कैमरे का फोकस इस फैन पर गया तो उनके हाथ में एक बोर्ड नजर आया. इस बोर्ड पर फैन ने लिखा था, ‘काव्या मारन, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ इसके बाद उसमें हार्ट का शेप भी बनाया हुआ था।

सन ग्रुप के मालिक की बेटी हैं काव्या मारन
इस फैन की फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. क्रिकेट फैन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग काव्या मारन को नेशनल नहीं, इंटरनेशनल क्रश बता रहे हैं। काव्या मारन सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद उन्हीं की टीम है. काव्या मारन कलानिधि मारन की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं.
SRH की मालकिन काव्या मारन को साउथ अफ्रीका में मिला शादी का प्रपोजल मिस्ट्री गर्ल की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे कायल

यह भी पढ़े :- बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं ने अपने से ज्यादा उम्र के मर्दो संग रचाई शादी कोई 27 तो कोई 22 साल छोटी नंबर 4…
आईपीएल सीजन के दौरान फैंस के बीच छाई रहती है काव्या
काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ हैं। काव्या ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता कलानिधि मारन के कारोबार में हाथ बंटाने का फैसला किया था। कलानिधि मारन भारत के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क में से एक सन टीवी टीवी नेटवर्क (32 टीवी चैनल और 45 एफएम रेडियो स्टेशन) के मालिक हैं.काव्या मौजूदा समय में सन टीवी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म के सन नेक्स्ट Sun NXT की प्रमुख हैं.काव्या मारन हर आईपीएल सीजन के दौरान फैंस के बीच छाई रहती हैं.