Sporty लुक में मार्केट में भूचाल मचा रही TVS Raider 125, TFT स्क्रीन के साथ अपडेटेड फीचर्स, दमदार इंजन से Shine को देंगी चुनौती

0
206
Sporty लुक में मार्केट में भूचाल मचा रही TVS Raider 125, TFT स्क्रीन के साथ अपडेटेड फीचर्स, दमदार इंजन से Shine को देंगी चुनौती

New TVS Raider 125 : Sporty लुक में मार्केट में भूचाल मचा रही TVS Raider 125, TFT स्क्रीन के साथ अपडेटेड फीचर्स, दमदार इंजन से Shine को देंगी चुनौती। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS अपनी नई raider 125 बाइक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे आज भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है। TVS Raider 125 बाइक में अपडेट मॉडल के साथ जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन को शामिल किया गया है।

टीवीएस राइडर 125 बाइक के स्पोर्टी लुक की जानकारी

maxresdefault 2023 03 10T180005.663

लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो TVS Raider 125 बाइक में स्पोर्टी और आकर्षक लुक देखने को मिलता है। TVS Raider 125 बाइक में रोबोट-शैली का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक, 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक और एक स्लीक टेल सेक्शन जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़िए मार्केट में जलवा बिखरने आ रही Maruti की नई Fronx SUV, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Luxury लुक, दमदार इंजन से Creta का करेंगी सूपड़ा…

टीवीएस राइडर 125 बाइक में अपडेटेड फीचर्स शामिल किये है

फीचर्स की बात की जाये तो TVS Raider 125 बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में सबसे बड़ा अपडेट देखने को मिल सकता है।टीवीएस रेडर 125 धाकड़ बाइक में नए bluetooth -सक्षम 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। TVS Raider 125 बाइक में वॉयस असिस्टेंस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे अपडेटेड फीचर्स को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़िए Maruti Ertiga आ रही Sporty लुक में, कम कीमत में झन्नाटेदार फीचर्स, दमदार माइलेज और पॉवरफुल इंजन के साथ Bolero को देंगी मात

maxresdefault 2023 03 10T175835.704

टीवीएस राइडर 125 बाइक के दमदार इंजन की डिटेल्स

इंजन की बात की जाये तो TVS Raider 125 बाइक में 124.8cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider 125 बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।