स्पोर्ट्स बाइक की रेस में सैलाब लाने लॉन्च हुई Hero Xtreme 200S 4V , पल्सर और यामाहा को डुबो देगी ये बाइक , देखिये फीचर्स और कीमत, हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में तहलका मचाने एक नई बाइक उतारी है। मंगलवार (18 जुलाई) को एक्सट्रीम 200S 4V (Xtreme 200S 4V) को लॉन्च कर दिया है। यह नया पावरफुल मॉडल पहले बंद हो चुकी एक्सट्रीम 200S का अपग्रेड वर्जन है। भारतीय टू-व्हीलर मेकर कंपनी ने इसमें समार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई एडवांस फीचर दिए हैं। बजाज पल्सर आरएस200, यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ को Hero Xtreme 200S 4V कड़ी टक्कर देने वाली है।
हीरो एक्सट्रीम 200S 4V के अपडेटेड 4-वाल्व वेरिएंट आ गया है इस बाइक कीमत 1.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें डुअल-टोन शेड्स भी हैं. इन कलर ऑप्शन में मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटैलिक और एक प्रीमियम स्टील्थ भी है. बायर्स बाइक को देशभर में ऑफिशियल डीलरशिप से खरीद सकते हैं। बाइक तीन डुअल टोन कलर- मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।
यह भी पढ़े :अमेजन दे रहा ताबड़तोड़ ऑफर , Apple के लैपटॉप पर बम्पर डिस्काउंट , इतना सस्ता फिर नहीं मिलेगा
Hero Xtreme 200S 4V का इंजन और पावर

स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में XSense तकनीक के साथ 200cc का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड OBD2 इंजन दिया गया है, जो 8000 rpm पर 19 hp का पावर और 6500 rpm पर 17.35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। अपडेटेड इंजन BS6-II एमिशन नॉर्म्स को पूरा करता है, जो ईको-फ्रेंडली है और E20 पेट्रोल पर भी चलने में सक्षम है।
Hero Xtreme 200S 4V की डिजाइन

नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4वी में LED DRLs के साथ डुअल LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्पोर्टी ग्राफिक्स, LED लाइट गाइड के साथ LED टेल लैंप्स, नया स्प्लिट हैंडल बार, मस्कुलर रियर काउल और स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट मिलता है।
Hero Xtreme 200S 4V के सस्पेंशन, ब्रेकिंग और फीचर्स

नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V पूरी तरह से डिजिटल LCD स्पीडोमीटर से लैस है, जो गियर इंडिकेटर, इको-मोड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और ट्रिप मीटर दिखाता है। इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर हगर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है। कंफर्टेबल राइडिंग के लिए बाइक में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Hero Xtreme 200S 4V की कीमत
नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V को भारत में 1.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने हाल ही में अपनी सभी बाइकों की कीमतों में 1.5% की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले मार्च में नए एमिशन नॉर्म्स के कारण मोटरसाइकिल और स्कूटर के अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की गई थी।
हीरो वर्तमान में अपने वाहनों को BS6 फेज-2 नॉर्म्स में अपडेट कर रही है। इसमें व्हीकल में OBD 2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) डिवाइस को लगाया जा रहा है। ये डिवाइस रियल टाइम में कार्बन उत्सर्जन के लेवल की निगरानी करता है।