Saturday, September 23, 2023
Homeउन्नत खेतीसोयाबीन की फसल में उगे खरपतवार को नष्ट करने के लिए करे...

सोयाबीन की फसल में उगे खरपतवार को नष्ट करने के लिए करे इन दवाइयों का प्रयोग, लहलहा उठेगी फसल

Kharpatwar Nashak: सोयाबीन की फसल में उगे खरपतवार को नष्ट करने के लिए करे इन दवाइयों का प्रयोग, लहलहा उठेगी फसल. खरीफ सीजन में अधिकांश किसान बड़े पैमाने पर सोयाबीन की खेती करते है। देश में अब सभी किसान बुवाई के कार्य को पूरा कर चुके है लेकिन अधिक बारिश की वजह से किसान सोयाबीन की फसल में खरपतवार बढ़ने लग गए है। ऐसे में अगर आप सही समय नियंत्रण में लग गए तो आपको बहुत फायदेमंद रहने वाला है।अगर आपकी सोयाबीन की फसल 15 से 20 दिन की अवधि होने के पश्चात अब खरपतवार नियंत्रण के लिए दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते है आइये जानते है की खेतो में उगने वाले खरपतवार और उनको नियंत्रित करने वाले खरपतवार नाशको के बारे में जानकारी।

सोयाबीन में उगने वाले खरपतवार तीन प्रकार के होते है

image 544
  • 1- सकरी पत्ती वाले खरपतवार
  • 2- चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार
  • 3- मोथा खरपतवार

यह भी पढ़े: 6.9 इंच pOLED डिस्प्ले और 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ भौकाल मचा रहा Motorola का यह फोल्डेबल फोन, जाने फीचर्स और कीमत

बुवाई के 15-20 दिन के बाद करे खरपतवारनाशक का प्रयोग

image 541

कृषि वैज्ञानिक की सलाह के अनुसार अगर आपकी सोयाबीन की फसल जहां 15-20 दिन की हो गई है और उसमे बहुत अधिक मात्रा में खरपतवार निकल रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको खरपतवारनाशक का प्रयोग करना चाहिए तभी आप इन पर नियंत्रण प् सकते है, उन किसानों को सलाह दी जाती है कि के लिये अनुशंसित खड़ी फसल में उपयोगी खरपतवार नाशक का उपयोग करें। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार फसलों में खरपतवार जैसे ही उगते हैं तभी नियंत्रण करना आवश्यक होता है, क्योंकि जैसे जैसे हरकत में बढ़ते जाते हैं वैसे वैसे फसलों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। सोयाबीन के पौधे प्रारंभिक अवस्था में खरपतवारों से मुकाबला नहीं कर सकते।

सोयाबीन की फसल में उगे खरपतवार को नष्ट करने के लिए करे इन दवाइयों का प्रयोग, लहलहा उठेगी फसल

प्रयोग से पहले खरपतवार नाशकों के कंटेंट अवश्य पढ़ें

वहीं आजकल बाजार में बहुत से खरपतवार नाशक उपलब्ध है। उगने के बाद डालने वाले जाने वाले खरपतवार नाशक बहुत सी कंपनियां नये खरपतवार नाशक लाई है उनमें से कुछ पुराने सक्रिय तत्वों को ही नए फार्मूले में लाया गया है। कृषक बंधु कृपया खरपतवार नाशकों के कंटेंट अवश्य पढ़ें।

संकरी पत्ती वाले खरपतवार के लिए प्रयोग करे इन खरपतवार नाशको का उपयोग

image 542

अगर आपकी भी सोयाबीन की फसल में अधिकतर संकरी पत्ती वाले खरपतवार है तो आप इसको नियंत्रित करने वाले खरपतवार नाशको के साथ उसमें सक्रिय तत्व Quizalofop Ethyl 7.5% + Imazethapyr 15% है। यह दोनों ही टेक्निकल बहुत पुराने हो चुके हैं और इनका अधिकांश खरपतवारो मैं रेजिस्टेंस डिवेलप हो चुका है। Quizalofop Ethyl बहुत ही पुराना टेक्निकल है और बहुत कम संकरी पत्ती वाले खरपतवारओं को नियंत्रित करता है। इससे अगली पीढ़ी का सक्रिय पत्ती के खरपतवार नियंत्रित करने वाला टेक्निकल Propaquizafop है। और इससे अगली पीढ़ी का Haloxyfop-R Methyl Ester है।

यह भी पढ़े: किसानों के लिए लाभ का जरिया बनेगी गुग्गल की खेती, विदेशों में है इसकी भारी डिमांड, जाने कितना होगा मुनाफा

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए करे इन खरपतवार नाशकों का प्रयोग

image 543

अगर आपकी भी सोयाबीन की फसल में अधिकतर चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार है तो आप इसको नियंत्रित करने वाले खरपतवार नाशको के साथ Chlorimuron Ethyl 25% WP एक डिब्बी डाले क्योंकि यह डिब्बी सही मायने में सबसे अच्छा चौड़ी पत्ती नियंत्रित करने वाला खरपतवार नाशक यही है। इसके साथ ही किसान Chlorimuron Ethyl 25% WP + Haloxyfop-R Methyl Ester या Chlorimuron Ethyl 25% WP + Propaquizafop 10% EC का उपयोग करके खरपतवार पर आसानी से नियंत्रण कर सकते हैं

RELATED ARTICLES