Friday, March 31, 2023

Vivo के इस सबसे सस्ते 5G Smartphone में मिलेगा Sony का कैमरा, कैमरा क्वालिटी में देगा DSLR को टक्कर, जानिए इसकी कीमत

Vivo के इस सबसे सस्ते 5G Smartphone में मिलेगा Sony का कैमरा, कैमरा क्वालिटी में देगा DSLR को टक्कर, जानिए इसकी कीमत। Vivo ने मई 2022 में भारतीय बाजार में अपनी ‘एक्स’ सीरीज़ के तहत वीवो एक्स80 सीरीज़ को पेश किया था जिसमें Vivo X80 5G और Vivo X80 Pro 5G फोन लॉन्च हुए थे। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन फ्लैगशिप स्मार्टफोंस ने सीधे OnePlus और Samsung के हाईएंड डिवाईसेज़ को टक्कर दी थी। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी एक्स सीरीज़ की अगली जनरेशन को भी बाजार में लाने जा रही है और जल्द ही Vivo X90 Series लॉन्च हो सकती है। चर्चा है कि वीवो एक्स90 सीरीज़ में Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus लॉन्च होंगे।

जानिए Vivo X90 Series की लॉन्च डेट (Know the launch date of Vivo X90 Series)

Vivo X90 Series लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ताजा लीक में सीरीज़ की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है और फोन फीचर्स का खुलासा हुआ है। सीरीज़ के तहत वीवो एक्स90, वीवो एक्स90 प्रो और वीवो एक्स90 प्रो प्लस स्मार्टफोन लॉन्च होने की चर्चा है तथा नए लीक में इन तीनों मोबाइल फोंस के दिए जाने वाले चिपसेट प्रोसेसर की डिटेल्स शेयर हुई है।

1652864776vivo x80 pro 2

Vivo ने लांच किये ये वैरिएंट्स Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro Plus (Vivo launched these variants Vivo X90, X90 Pro and X90 Pro Plus)

रिपोर्ट के अनुसार Vivo X90 Series के बेस मॉडल वीवो एक्स90 स्मार्टफोन को मीडियाटेक डिमे​नसिटी 9200 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल वीवो एक्स90 प्रो प्लस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। वीवो एक्स90 प्रो को लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल दो चिपसेट मॉडल में लॉन्च हो सकता है जिसमें से एक मॉडल में डिमे​नसिटी 9200 चिपसेट तथा दूसरे मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है।

1891871 vivo 1

जानिए Vivo X90 Pro Plus के शानदार फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में (Know about the great features and specifications of Vivo X90 Pro Plus)

वीवो एक्स90 प्रो प्लस के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.78 इंच की ई6 एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है जो 2के रेज्ल्यूशन पर काम करेगी। बताया गया है कि फोन की स्क्रीन 144हर्ट्ज़ ​रिफ्रेश रेट तथा 1440हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी से लैस की जा सकती है। Vivo X90 Pro Plus में 12 जीबी रैम मैमोरी तथा 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है जो LPDDR5x RAM और UFS 4.0 Storage तकनीक पर काम करेगी।

ये भी पढ़े- iQOO ने लाया जबरदस्त फीचर्स और लोडेड बैटरी वाला 6GB रैम वाला यह सस्ता फोन देगा आपको 12GB रैम वाली फीलिंग, लुक देख दीवाने हो जाओगे

Vivo X90 Pro+ में मिलेगा 50MP वाला Sony की कैमरा क्वालिटी जानिए (Know the quality of Sony’s 50MP camera in Vivo X90 Pro +)

vivo x80 pro 5g

Vivo X90 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX989 Carl ZEISS + 48MP Sony IMX598 ultra-wide lens + 50MP Sony IMX578 portrait lens + 64MP OmniVision OV64B periscope zoom कैमरा सेंसर्स देखने को मिल सकते हैं। इसी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए वीवो एक्स90 प्रो प्लस में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 50वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस 4,700एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular