सोने-चांदी को लेकर आई नई अपडेट, आज चांदी पहुंची इतने पर, बुधवार 11 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव0.06 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी का भाव भी 0.24 फीसदी चढ़ा है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने का रेट 0.31 फीसदी तो चांदी का रेट 0.31 फीसदी टूटकर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने में उछाल आया है, लेकिन चांदी का भाव टूट गया है. सोने-चांदी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
सोने-चांदी को लेकर आई नई अपडेट, आज चांदी पहुंची इतने पर
यह भी पढ़े: आपकी ये आदतें कर रही आप की हड्डियों को कमजोर, आज ही बदल दे ये आदतें, वर्ना पड़ सकता है पछताना
सोने में आई बढ़त तो वही चांदी गिरकर हुई इतनी

सोने में आई बढ़त तो वही चांदी के भाव गिरे नीचे, बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 09:25 बजे तक कल के बंद भाव से 33 रुपये बढ़कर 55,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 55,819 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद मांग में कमी से भाव एक बार 55,704 रुपये तक चला गया. लेकिन, फिर थोड़ा संभलकर यह 55,745 रुपये पर कारोबार करने लगा. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्स पर 174 रुपये टूटकर 55,690 रुपये पर बंद हुआ था. तब सोने में गिरावट दर्ज की गई थी.
सोने-चांदी को लेकर आई नई अपडेट, आज चांदी पहुंची इतने पर
चांदी की चमक में आई तेजी

चांदी की चमक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव 166 रुपये उछलकर 68,529 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का भाव आज 68,501रुपये पर खुला था. भाव एक बार 68,539 रुपये तक चला गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद मांग में कमी से यह गिरकर 68,529 रुपये पर कारोबार करने लगा. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 545 रुपये बढ़कर 68,355 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी के बाजार में तेजी दर्ज की गई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने पकड़ी तेजी तो वही चांदी में आई गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना जहां हरे निशान में कारोबर कर रहा है, वहीं चांदी में गिरावट आई है. सोने का भाव आज 0.32 फीसदी चढ़कर 1,876.74 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का रेट आज 0.05 फीसदी गिरकर 23.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. अभी चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही है.