Gold-Silver Price Update : सोने-चांदी के कीमतों में आई भारी गिरावट, 10 ग्राम सोने की कीमत मात्र इतनी, जानिए नए ताजा भाव। सोने और चांदी के रेट में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आने के बाद आज तेजी नजर आ रहे है। पिछले दिनों सोना 58,500 रुपये और चांदी 71,000 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था। लेकिन अब सोना फिर से 55,000 रुपये के लेवल पर आ गया है। अभी भले ही सोने-चांदी में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन आने वाले समय में दोनों ही कीमती धातुओं के रेट ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है। आइये जानते है सोने चांदी के दामों में कितने रुपये की आई गिरावट।
जानिए सोने चांदी के कीमतों में कितना हुआ बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दे सोना सभी रिकॉर्ड तोड़कर 58,500 रुपये पर पहुंचने वाला अब फिर से 55,000 रुपये के करीब पहुंच गया है। चांदी में भी लगभग 10000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। यह 61,000 के स्तर पर पहुंच गई है। दुनियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक हो रही है। आइये जानते है सोने चांदी के नए ताजा भाव।
सोने चांदी के कीमतों में हुई उथल पुथल

जानकारी के लिए बता दे हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों 58,000 के पार जाने वाला सोना शुक्रवार को 110 रुपये चढ़कर 55411 रुपये प्रति 10 ग्राम के level पर आ गया है। चांदी पिछले दिनों 71,000 के पार पहुंच गई थी। शुक्रवार को यह 146 रुपये टूटकर 61838 रुपये प्रति किलो पर के लेवल पर आ गई है। इससे पहले गुरुवार को सोना 55301 रुपये और चांदी 61984 रुपये प्रति किलो के लेवल पर पहुंचे थे। आइये जानते है सोने चांदी के कीमतों में कितना हुआ बदलाव।
ये भी पढ़िए – अगर आपके पास भी है 2 रुपये का यह खास नोट, चंद मिनटों में बना सकता धनवान, इस स्किम से कमा सकते लाखो रुपये,…
जानिए सोने चांदी के ताजा भाव
आपको बताते है सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में मिला-जुला रुख देखने को मिला है। सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखने को मिल है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 221 रुपये चढ़कर 55607 रुपये प्रति 10 ग्राम के levelपर पहुंच गया है। इसके साथ ही चांदी में करीब 250 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 61557 रुपये प्रति किलो के level पर पहुंच गई है।