इन शादियों के सीजन में सोने-चांदी के दामों पर लगा ब्रेक, नई दुल्हन के लिए गहने खरीदने का शानदार मौका, मात्र इतने रूपये है 10 ग्राम सोने का भाव

0
231
Gold Silver

इन शादियों के सीजन में सोने-चांदी के दामों पर लगा ब्रेक, नई दुल्हन के लिए गहने खरीदने का शानदार मौका, मात्र इतने रूपये है 10 ग्राम सोने का भाव यदि आप सोने में निवेश (investing in gold) करने की सोच रहे हैं या अपने या अपने परिवार के लिए सोने की ज्वेलरी (jewelry) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि आज मध्य प्रदेश के सराफा बाजार (saraapha bazar) में सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav) उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. यानी जिस रेट पर सोना-चांदी कल बिका था, आज भी उसी दाम पर बिकेगा.

यह भी पढ़े : Zwigato Box Office Collection कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ रिलीज हो चुकी है, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम

जानिए 10 ग्राम सोने का भाव Know the price of 10 grams of gold

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार यदि बात करें सोने की कीमत की तो मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में सोने की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. बता दें कि जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना कल रविवार को 56,230 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज भी इसी कीमत पर बिकेगा. वहीं यदि बात करें (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना 59,040 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज भी इसी कीमत पर बिकेगा. यानी कुल मिलाकर आज सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

चांदी पर भी लगी ब्रेक brake on silver

image 166

इन शादियों के सीजन में सोने-चांदी के दामों पर लगा ब्रेक, नई दुल्हन के लिए गहने खरीदने का शानदार मौका, मात्र इतने रूपये है 10 ग्राम सोने का भाव बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. यानी जो चांदी कल 74,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रही थी, वो आज भी इसी कीमत पर बिकेगी. यानी आज चांदी की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है.

जानिए कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम Know how the prices of gold and silver are decided

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्ज के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.

यह भी पढ़े : शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेजी चलने वाली है ये नॉनस्टॉप 528 किलोमीटर तक रुकने न वाली सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस देश इकलौती ट्रैन, रफ़्तार देख…

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर Difference between 22 and 24 carat gold

इन शादियों के सीजन में सोने-चांदी के दामों पर लगा ब्रेक, नई दुल्हन के लिए गहने खरीदने का शानदार मौका, मात्र इतने रूपये है 10 ग्राम सोने का भाव 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.