सोने-चांदी के दामों ने किए हाल बेहाल, जाने आज के लेटेस्ट रेट……… महंगाई के इस दौर में सोना-चांदी के दाम रुकने का नाम नहीं ले रहे है। साल के शुरुआत में सोने के रेट में उछाल देखने को मिला है, जबकि चांदी का रेट अपने पुराने रेट पर टिका हुआ है। आज सोने के रेट आज ऊपर जाने से 22 कैरट वाला सोने का दाम 50,960 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 55,560 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं चांदी के दाम की बात करें तो ये एक किलो लेने के लिए आपको 72,000 रुपए देने होंगे। अभी सोना खरीदना आप के लिए घाटे का सौदा होगा।
सोने-चांदी के दामों ने किए हाल बेहाल, जाने आज के लेटेस्ट रेट………
यह भी पढ़े: बेसन से निखारे चेहरा, जाने कैसे यूज़ करना है चेहरे पर बेसन को, जाने यहाँ……..
चांदी के दाम चढ़े

चांदी में भी लगातार तेजी देखी जा रही है। आज चांदी के भावों में 1000 रूपये की तेजी देखी गई है . इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 72,000 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अभी आप को रुकना होगा क्युकी आप के लिए अभी चांदी खरीदना घाटे का सौदा होगा।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी को लेकर नई अपडेट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है। सोने का हाजिर भाव आज 0.97 फीसदी बढ़कर 1,841.39 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी आज तेज है। चांदी का रेट आज 1.68 फीसदी उछलकर 24.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
सोने-चांदी के दामों ने किए हाल बेहाल, जाने आज के लेटेस्ट रेट………
देश के अन्य शहरों में सोने के रेट

मुंबई – Rs 50,960 (22-carat) – Rs 55,590 (24-carat)
कोलकाता – Rs 50,960 (22-carat) – Rs 55,590 (24-carat)
दिल्ली – Rs 51,110 (22-carat) – Rs 55,740(24-carat)
चेन्नई – Rs 51,950 (22-carat) – Rs 56,670 (24-carat)
हैदराबाद – Rs 50,960 (22-carat) – Rs 55,590 (24-carat)
पटना – Rs 51,010 (22-carat) – Rs 55,640 (24-carat)
लखनऊ- Rs 51,110 (22-carat) – Rs 55,740 (24-carat)