इस नंबर पर कॉल कर के जानिए आप के शहर के सोने चांदी के भाव, सोने के दाम गिरे, चांदी भी हुई फीकी

0
582
gold

इस नंबर पर कॉल कर के जानिए आप के शहर के सोने चांदी के भाव, सोने के दाम गिरे, चांदी भी हुई फीकीदेश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव  47,040 है. बीते दिन यह भाव 47,050 रुपये था. यानी आज दाम 10 rs कम हुए हैं. देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 51,320 रुपये है. बीते दिन यह भाव 51,330 रुपये था. यानी आज दाम  कम हुए हैं.जानें लखनऊ में 11 अक्टूबर के लखनऊ में सोने और चांदी के भाव

इस नंबर पर कॉल कर के जानिए आप के शहर के सोने चांदी के भाव, सोने के दाम गिरे, चांदी भी हुई फीकी

22 and 24 carat gold rate in the country देश में 22 और 24 कैरेट सोने का भाव
देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव  47,040 है. बीते दिन यह भाव 47,050 रुपये था. यानी आज दाम 10 rs कम हुए हैं. देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 51,320 रुपये है. बीते दिन यह भाव 51,330 रुपये था. यानी आज दाम  कम हुए हैं.

इस नंबर पर कॉल कर के जानिए आप के शहर के सोने चांदी के भाव, सोने के दाम गिरे, चांदी भी हुई फीकी

image 327

22 and 24 karat Gold Price in Lucknow लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 47,040 रुपये है. कल ये कीमत 47,050 रुपये थी. आज सोने की कीमत कम हुई है.लखनऊ में आज 24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम, 51,320 है, जो कल 51,330 रुपये था. यानी आज दाम में कमी आई है.

Silver Rate in Lucknow लखनऊ में चांदी का भाव 
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में घटत दर्ज की गई है.आज एक किलो चांदी का रेट 58,500. वहीं, ये दाम कल 58,900 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम 400 रुपये कम हुआ है. जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

इस नंबर पर कॉल कर के जानिए आप के शहर के सोने चांदी के भाव, सोने के दाम गिरे, चांदी भी हुई फीकी

image 328

How to know the purity of gold कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 

यह भी पढ़े : Splendor Plus Self सिर्फ 25 हजार रूपए से भी कम में ख़रीदे ये 80 का माइलेज देने वाली बाइक

Know what is the difference between 22 and 24 carat? जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

इस नंबर पर कॉल कर के जानिए आप के शहर के सोने चांदी के भाव, सोने के दाम गिरे, चांदी भी हुई फीकी

image 329

Know the price by missed call मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

इस नंबर पर कॉल कर के जानिए आप के शहर के सोने चांदी के भाव, सोने के दाम गिरे, चांदी भी हुई फीकी

Keep in mind the hallmark हॉलमार्क का रखें ध्यान
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.