Friday, June 2, 2023
HomeGold-Silver के दामसोने चांदी के भाव में हुई उथल पुथल, आसमान छू रहे सोने...

सोने चांदी के भाव में हुई उथल पुथल, आसमान छू रहे सोने के भाव नए रेट हुए जारी

Latest price Gold : सोने चांदी के भाव में हुई उथल पुथल, आसमान छू रहे सोने के भाव नए रेट हुए जारी अगर आप भी गोल्ड की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उससे पहले सोने का लेटेस्ट भाव जरूर देख लें. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को जहां गोल्ड की कीमतों में कटौती देखने को मिली थी. वहीं, आज सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दिख रही है, जिसके बाद गोल्ड का भाव एक बार फिर से 60,000 रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में आज भी राहत देखने को मिल रही है. आइए चेक करें आज का लेटेस्ट भाव क्या है

यह भी पढ़े- पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आई गिरावट , जाने आपके शहर में.

image 117

आज के सोने चाँदी के रेट ?

MCX पर सोने का भाव 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 60055 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज गोल्ड की कीमतों में 90 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं,  MCX सिल्वर 90 रुपये फिसलकर 74900 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गई है.

यह भी पढ़े-Hero मार्केट में उतार रहा 100cc की passion plus माइलेज जानकर. 

image 118

दुनियाभर में सोने का हाल

दुनियाभर के मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने का भाव 2000 डॉलर के पार निकल गया है. डॉलर इंडेक्स में नरमी से सोने की कीमतों के सपोर्ट मिल रहा है, जिसकी वजह से कल कॉमैक्स पर सोना 10 डॉलर चढ़कर 2000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई

RELATED ARTICLES