सोना खरीदने वालो के लिए खुशखबरी, सोने के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, देखे आज का ताज़ा भाव

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Gold Price Today: सोना खरीदने वालो के लिए खुशखबरी, सोने के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, देखे आज का ताज़ा भाव, इस त्योहारिक सीजन में सोने की खरीदी करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है आज सोने की कीमतों में काफी समय बाद नरमी आयी है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सस्ता हो गया है. लेकिन चांदी की कीमतों में उछाल आया है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है,अगर आप भी सोना खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए काफी अच्छा मौका है, आइए जानते है आज के ताज़ा भाव। …

जाने आज 22 कैरेट Gold का रेट

image 36

दोस्तों आज के सोने के बाज़ार में देखि जा रही नरमी के अनुसार अगर हम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत की बात करे तो राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 55150 रुपये है. इसके अलावा कोलकाता में 55000 रुपये, मुंबई में 55000 रुपये, पुणे में 55000 रुपये, चेन्नई में 55300 रुपये और बैंगलोर में 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अगर आप भी गोल्ड खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।

यह भी पढ़े: सबसे ज्यादा दूध देती है इन नस्लों की बकरी, पालन कर किसान हो जायेगा मालामाल, जाने डिटेल

जाने 24 कैरेट की कीमत

image 37

वही आज के बाजार के आधार पर हम 24 कैरेट गोल्ड का भाव दिल्ली में 60150 रुपये, चेन्नई में 60330 रुपये, कोलकाता में 60000 और मुंबई में भी 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, दिल्ली में चांदी का भाव 74592 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 74592 रुपये, कोलकाता में 74592 रुपये, मुंबई में 74592 रुपये प्रति किलोग्राम है.

यह भी पढ़े: किसानो की कमाई को चौगुना कर देगी गेहूं की नई किस्म, प्रति हेक्टेयर होगा 80 क्विंटल तक उत्पादन

MCX और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत

बैतूल समाचार 8 1

आपको बता दे की रिपोर्ट के अनुसार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 59328 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 75755 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो स्पॉट गोल्ड में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. कॉमैक्स पर सोना 1966 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसी तरह चांदी 24.84 डॉलर प्रति औंस पर है.