Thursday, October 5, 2023
Homeटेकबेहद कम दाम में मिल रही बेहतरीन फीचर्स से भरपूर ये स्मार्टवाच,...

बेहद कम दाम में मिल रही बेहतरीन फीचर्स से भरपूर ये स्मार्टवाच, खरीदने के लिए टूट पड़ी लोगो की भीड़, जाने कीमत

बेहद कम दाम में मिल रही बेहतरीन फीचर्स से भरपूर ये स्मार्टवाच, खरीदने के लिए टूट पड़ी लोगो की भीड़, जाने कीमत, अभी के समय में सभी के ऊपर स्मार्टवॉच का क्रेज़ सभी पे छाया हुआ है. और बहुत से स्मार्टवॉच बाजार में मौजूद भी है ऐसे में जाने-माने वॉच मेकर्स में से एक Maxima ने एक और सस्ती स्मार्टवॉच Max Pro Knight+ पेश की है, जिसे युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। Max Pro Knight+ पावर-पैक स्मार्टवॉच है जो कई सारे नए और शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसके साथ ही इस वॉच का डिजाइन भी काफी अच्छा है। अब आपको इसके बारे में और जानकारी बताते है।

Maxima Max Pro Knight+ Specification

अब बात इसके वॉच के स्पेसिफिकेशन की तो इस मैक्स प्रो नाइट में 139-इंच का गोल फुल-टच एचडी डिस्प्ले है, जिससे सभी टेक्स्ट और आइकन साफ-साफ देखे जा सकते हैं। यह वॉच 600 निट्स ब्राइटनेस, रियल टेक चिपसेट के साथ एक टैप ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टि विटी, 100+ स्पोर्ट्स मोड, इन-बिल्ट गेम्स और एचडी स्पीकर और माइक, IP67 वाटर रेजिस्टेंस जैसे तगड़े फीचर्स से लैस है। इसके अलावा, मैक्स प्रो नाइट+ मेंहेल्थ फंक्शन भी हैंजो हार्ट रेट, SpO2 और स्लीप मॉनिटरिंग में मदद करतेहैं। यह थी इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन की जानकरी अब आगे और आपको बताते है।

यह भी पढ़े:- OPPO के इस धाकड़ 5G स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाई गदर, नयी टेक्नोलॉजी के नए फीचर्स के साथ बैटरी में भी तगड़ा

Maxima Max Pro Knight+ Features

फीचर्स की बात करे तो इस वॉच में एआई वॉइस असिस्टेंस है जो आपके कहने पर गाने प्लेकर सकता है। साथ ही वॉच मौसम की जानकारी, ड्रिंकिंग अलर्ट, अलार्म, स्टॉपवॉच, टाइमर, पीरियड्स ट्रैकर,डीएनडी/पावर सेवर के साथ आती है। इस वॉच में इनबिल्ट गेम्स भी हैं, यानी की आप वॉच पर गेम्स भी खेल सकते है यह सारे फीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े:- Nokia का सस्ता स्मार्टफोन उड़ा देगा OPPO और VIVO के तोते, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और धासु बैटरी पैक के साथ होगा ब्लॉकबस्टर

Maxima Max Pro Knight+ Price

अब बात इसके कीमत की करे तो सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ मैक्स प्रो नाइट 1999 रुपये में उपलब्ध है। इस वॉच को लेदर स्ट्रैप के साथ पेश किया गया है, वॉच मेंदो कलर ऑप्शन हैंजो टैन ब्राउन और बरगंडी है यह थी इस वाच से जुडी जानकारी।

RELATED ARTICLES