Saturday, September 23, 2023
HomeटेकSmartphone की दुनिया में नया अविष्कार, अब मोबाइल के साथ नहीं पड़ेगी,...

Smartphone की दुनिया में नया अविष्कार, अब मोबाइल के साथ नहीं पड़ेगी, अब गर्मी से चार्ज होंगे स्मार्टफोन

Smartphone की दुनिया में नया अविष्कार, अब मोबाइल के साथ नहीं पड़ेगी, अब गर्मी से चार्ज होंगे स्मार्टफोन, कभी-कभी ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन अगर बिना चार्जिंग पर लगाए ही चार्ज हो जाता तो कितना अच्छा रहता. दरअसल कई लोगों को स्मार्टफोन चार्जिंग पर लगाना काफी बोरियत भरा काम लगता है. ऐसे लोगों के लिए मार्केट में एक नई तकनीक जल्द ही आ सकती है।

जिसमें महज पॉकेट में या फिर हथेली पर रखने भर से ही स्मार्टफोन चार्ज हो जाएगा. अगर आपको ये बात हवाबाजी लग रही है तो बता दें कि ऐसा नहीं है. ये एकदम सच बात है और इसमें कोई झूठ नहीं है।

अब गर्मी से होगा स्मार्टफोन चार्ज

आईआईटी मंडी के एसोसिएट प्रोफेसर अजय सोनी ने जो जानकारी दी है वो किसी के भी होश उड़ा सकती है. दरअसल आईआईटी एक खास तकनीक पर रिसर्च कर रही है. इस खास तकनीक की बदौलत गर्मी से स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- Nikon की कैमरा क्वालिटी को खदेड़ देगा Vivo का धांसू कैमरा, कम कीमत और फोटू क्वालिटी देख बोलोगे ‘वा क्या फोन है’

हथेली पर रखे हुए ही हो जायेगा चार्ज

दरअसल आईआईटी में ऐसे मटीरियल पर रिसर्च चल रही है जो थर्मो इलेक्ट्रिक हो जिसका मदलब है कि गर्मी से बिजली तैयार की जा सके. अगर इस तकनीक पर सफलता मिल जाती है तो वो दिन दूर नहीं है जब आपका स्मार्टफोन पॉकेट में रखे हुए या फिर हथेली पर रखे हुए ही चार्ज हो जाएगा और आपको ना ही चार्जर और ना ही इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़े:- Apple और DSLR को धूल चटा देगा OnePlus का शानदार कैमरा, बेहतरीन फोटो क्वालिटी देख DSLR भी करने लगेगा तारीफ

इस नई तकनीक के बाद मोबाइल के साथ नहीं पड़ेगी चार्जर की जरुरत

आपको बता दें कि अगर ये तकनीक ईजाद कर ली जाती है तो स्मार्टफोन के साथ चार्जर की जरूरत नहीं पड़ने वाली है, स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए आपको बस अपने कपड़ों की पॉकेट में स्मार्टफोन को रखना है या फिर आपको हथेली पर इसको रखना है और इतने भर से ही आपका स्मार्टफोन चार्ज हो जाएगा. इस तकनीक से आप ना सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि लैपटॉप, इयरबड्स समेत कई अन्य डिवाइसेज को चार्ज कर सकेंगे और लगातार इनका इस्तेमाल कर पाएंगे।

RELATED ARTICLES