Friday, March 31, 2023

Skoda की ये तूफानी कार जल्द देगी मार्केट में दस्तक, स्टाइलिश लुक के साथ फाडू फीचर्स से होगी लैस

Skoda Slavia New Variant: कंपनी की ऐसी बेहतरीन कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. स्कोडा इंडिया कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Skoda अपनी Slavia का नया Monte Carlo Edition भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन कंपनी इसमें बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करा सकती है.

स्कोडा इंडिया (Skoda Slavia)

2022 skoda slavia sedan india 6

Skoda Kusahq के साथ स्कोडा स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान ने भारत में ब्रांड के बड़े बदलाव में एक प्रमुख भूमिका निभाई है. कॉम्पैक्ट सेडान पहले से ही लगभग 2000 कारों की औसत मासिक बिक्री कर रही है और इसके सबसे महंगे मोंटे कार्लो एडिशन की शुरूआत केवल कार बिक्री की मात्रा में और वृद्धि करना होगी.

maxresdefault 2022 11 11T202722.321

स्कोडा की मोंटे कार्लो एडिशन कारों को ब्रांड की रेसिंग पीढ़ियों को याद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

यह भी पढ़े: BMW के इस डेशिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कि कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, स्टाइलिश होने के साथ है बेहद धांसू फीचर्स

स्लाविया सुविधाएँ (Slavia Features)

ef57d085a51623fc5d43d6de0c150fad original

अन्य मोंटे कार्लो मॉडल की तरह, जिन्हें हमने अब तक भारतीय बाजार में देखा है, स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो भी ब्लैक-आउट लहजे के साथ एक विशेष लाल बाहरी पेंट में आएगा. कार में रेड कैलिपर्स के साथ ऑल-ब्लैक व्हील्स, ब्लैक-आउट रूफ और मोंटे कार्लो बैज मिलने की भी उम्मीद है. केबिन को भी लाल लहजे के साथ एक काला रंग मिलेगा और संभवत: कुछ नए फीचर्स जैसे 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो Skoda की आने वाली ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular