Skin Tanning: कड़कती धुप में चेहरे पर हो गयी टैनिंग, ऐसे करे उपचार…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Skin Tanning: कड़कती धुप में चेहरे पर हो गयी टैनिंग, ऐसे करे उपचार, गर्मी के मौसम में सूरज की तपिश त्वचा को भी नहीं छोड़ती। सूरज की वजह से चेहरे पर टैनिंग हो जाती है और त्वचा पर गंदगी जमने लगती है। इस टैनिंग को दूर करने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां कुछ ऐसे ही नुस्खे बताए जा रहे हैं जो टैनिंग कम करने में असरदार हैं। ये चीजें न सिर्फ टैन कम करती हैं बल्कि चेहरे पर प्राकृतिक निखार भी लाती हैं, जिससे त्वचा चमकदार और दमकती नजर आती है। टैनिंग दूर करने वाली चीजों में आलू भी शामिल है। जानिए यहां टैनिंग दूर करने के लिए आलू के रस में क्या मिलाकर लगाएं।

यह भी पढ़े : – हाथी जैसे मजबूती से Creta के चित्थड़े मचा देंगी डैशिंग लुक नई Brezza, देखे बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ शानदार फीचर्स…

आलू का रस – टैनिंग को कम करने के लिए

आलू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा को निखारने में कारगर होते हैं। आलू का रस त्वचा को नमी भी पहुंचाता है और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को सुखदायक प्रभाव भी देते हैं। चेहरे की टैनिंग कम करने के लिए आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाया जा सकता है। एक कटोरी में 2 चम्मच आलू का रस और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगा रहने के बाद इसे धो लें। हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाने पर टैनिंग कम होने लगती है। आप चाहें तो इस मिश्रण में एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं।

यह भी पढ़े : – Toyota Innova की डिमांड क करने आयी Mahindra की ये रापचिक लुक कार, लक्जरी फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन, देखे कीमत

ये घरेलू नुस्खे भी हैं फायदेमंद

टैनिंग कम करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। फिर ज़रूरत के अनुसार दूध डालकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। टैनिंग हल्की होने लगती है।

शहद और पपीता को मिलाकर भी फेस पैक बनाया जा सकता है। यह फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और चेहरे पर जमी हुई मृत त्वचा कोशिकाएं हटने लगती हैं। यह फेस पैक त्वचा को निखारने के लिए लगाया जा सकता है। 2 चम्मच पपीते के गूदे में एक चम्मच शहद मिलाकर यह फेस पैक तैयार करें।

चावल का आटा और दूध मिलाकर भी एक फेस पैक तैयार किया जा सकता है। इस फेस पैक को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर धो लें। इससे टैनिंग कम होती है और चेहरे से गंदगी भी दूर होती है।